National Games: गोवा में राष्ट्रीय खेलों में महिला टेबल टेनिस में महाराष्ट्र और पुरुष वर्ग में दिल्ली ने स्वर्ण पदक जीता

National Games: गोआ में 37वें राष्‍ट्रीय खेलों में कल महिला टेबल टेनिस में महाराष्‍ट्र की टीम ने स्वर्ण पदक हासिल किया।

हरियाणा ने रजत तथा पश्चिम बंगाल और मध्‍य प्रदेश दोनों ने संयुक्त रूप से कांस्य पदक जीता। पुरुषों की टेबल टेनिस में दिल्‍ली को पहला स्‍थान हासिल हुआ। पश्चिम बंगाल को दूसरा और महाराष्‍ट्र तथा असम संयुक्‍त रूप से तीसरे स्‍थान पर रहें।

कल हॉकी, नौकायन, ताइक्‍वांडो और वाटर पोलो की स्पर्धाएं भी हो रही हैं। कल ही पंजाब की मार्शल आर्ट्स गतका की भी शुरूआत हुई। खेलों में बिलियर्ड्स और स्नूकर की स्पर्धाएं कल समाप्‍त हो गईं। पुरूषों की 100 यू पी बिलियर्ड्स में कर्नाटक ने स्‍वर्ण तथा महिलाओं की 15 रेड स्‍नूकर में मध्‍य प्रदेश ने स्‍वर्ण पदक जीता।

यह भी पढ़ें: 37th National Games: यूपी की पूर्णिमा ने भारोत्तोलन की प्रतियोगिता में जीता गोल्ड

महाराष्‍ट्र 52 स्‍वर्ण सहित 123 पदकों के साथ शीर्ष पर है, जबकि सर्विसेज स्पोर्ट्स कंट्रोल बोर्ड 19 स्‍वर्ण सहित 36 पदकों दूसरे स्‍थान पर और हरियाणा 18 स्‍वर्ण लेकर 51 पदकों के साथ तीसरे स्थान पर है।

Leave a Comment