Manish Sisodia Custody: दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम सिसोदिया को नहीं मिली राहत, 11 दिसंबर तक बढ़ाई न्यायिक हिरासत
Manish Sisodia Custody: राजधानी दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को आज फिर राहत नहीं मिली है जहां पर कोर्ट ने उनकी न्यायिक हिरासत को 11 दिसंबर तक के लिए बढ़ा दिया है। बता दें, आज मंगलवार को दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में ED के द्वारा दर्ज मनी लॉन्ड्रिंग मामले पर सुनवाई के दौरान फैसला दिया है।
जाने कोर्ट ने क्या दिए निर्देश
यहां पर दिल्ली की एवेन्यू कोर्ट ने इस मामले में कहा, ED की ओर से आरोपियों के कुछ दस्तावेज पेश करना अभी बाकी है। इसके लिए कोर्ट ने ED को 24 नवंबर तक का समय दिया है। इसी दिन अगली सुनवाई भी होगी।
इस दौरान वकीलों पर कोर्ट के जस्टिस की फटकार भी पड़ी, नाराजगी जताते हुए कहा कि CrPC की धारा 207 का पालन किया जाना चाहिए, जिससे जल्द से जल्द ट्रायल शुरू किया जा सके।
जानें कौन सा मामला है दर्ज
नई शराब नीति और मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में पूर्व डिप्टी सीएम सिसोदिया पर आरोप लगा था। इसमें सिसोदिया को इसी साल 26 फरवरी को गिरफ्तार किया गया था। 269 दिन से जेल में बंद सिसोदिया लोवर कोर्ट से लेकर सुप्रीम कोर्ट में जमानत याचिका दायर कर चुके हैं,लेकिन उन्हें कोर्ट से राहत नहीं मिली है।