MP Election Result 2023: 230 विधानसभा सीटों पर मतगणना कल

MP Election Result 2023: मिजोरम छोड़कर एमपी ​सहित चार राज्यों में कल यानि 3 दिसंबर को वोटिंग होनी है। इसके लिए तैयारियां पूरी हो गई हैं।

एमपी की 230 विधानसभा सीटों के लिए कल होने वाली मतगणना में 30 हजार कर्माचारी-प्रत्याशी काउंटिंग करेंगे।

आखिर तक होगी वीडियो रिकॉर्डिंग
आपको बता दें कल यानि 3 दिसंबर रविवार को होने वाली मतगणना के लिए मध्यप्रदेश में 30 हजार कर्मचारी-अधिकारी वोटिंग करेंगे। प्रदेश की 230 विधानसभा सीटों के लिए 2 हजार 533 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला कल होगा।

मतगणना स्थल पर सुरक्षा व्यवस्था को लेेकर प्रशासन द्वारा तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। तो वहीं हर केंद्र पर सुबह आखिरी तक वीडियो रिकॉर्डिंग की जाएगी।

तीन स्तर पर होगी सुरक्षा व्यवस्था
आपको बता दें मतगणना स्थलों पर पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के पूरे इंतजाम कर लिए हैं। यहां पर तीन लेयर में सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम किए गए हैं। इतना ही नहीं डेढ़ दर्ज जिलों में आयोग को विशेष फोकस रहेगा। यहांपर सबसे पहले तो अधिकृत पासधारी व्यक्ति ही प्रवेश कर पाएंगे।

मतगणना कर्मियों का रेण्डमाईजेशन 3 स्तर पर होगा। पहले स्तर में रेण्डमाईजेशन हो चुका है। दूसरे स्तर का रेण्डमाईजेशन आज यानि 2 दिसंबर को होना है। तो वहीं तीसरे स्तर का रेण्डमाईजेशन मतगणना के दिन (03 दिसंबर) सुबह 5 बजे होगा।

Leave comment

Your email address will not be published. Required fields are marked with *.