MP Election Result 2023: एग्जिट पोल पर सीएम शिवराज बोले- लाड़ली बहनों ने सारे कांटे निकाल दिए
MP Election Result 2023: मप्र में पांच एग्जिट पोल में से 3 बीजेपी और 2 में कांग्रेस को आगे बताया गया है। मप्र के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने एग्जिट पोल पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।
उन्होंने कहा कि लोग कांटे-कांटे की टक्कर कहने वाले, देखो आज लाड़ली बहनों ने सारे कांटे निकाल दिए।
मैंने ऐसा चुनाव नहीं देखा जहां भी हम जाते थे सभाएं करने वहां पर पुरुषों की भीड़ तो होती थी। लेकिन उससे ज्यादा बहनें भी आती थी, बच्चे भी आते थे और बहनों का जो लाड और प्यार मिला वो अद्भुत और अभूतपूर्व है।
लाड़ली बहना सचमुच में समझदार :सीएम शिवराज
अभी में कई जगह जाता हूं तो दौडकर आ जाती हैं और कहती हैं भईया अपन जीत रहे हैं। वो ये नहीं कहती कि बीजेपी की सरकार बनेगी। या आप की सरकार बनेगी। वो ये कहती हैं कि अपन जीत रहे हैं। इसका मतलब है बीजेपी की जीत में बहनों को अपनी जीत दिखाई दे रही है। इसलिए लिए लाड़ली बहना सचमुच में समझदार है।
सीएम बोले मैंने चुनाव से कहा था अप्रत्याशित होंगे नतीजे
मैंने चुनाव के पहले बड़े ही संभलकर बोला था। लेकिन मैंने कई जगह ये कहा कि जिस ढंग से बहनों का प्रेम और स्नेह मिल रहा है। साथ ही जिस प्रकार से चुनाव के पहले जनता की भीड़ जनसभाओं में उमड़ रही थी। नजीते अप्रत्याशित आएंगे।
हालांकि ये एग्जिट पोल है, नतीजे तीन दिसबंर को आएंगे। लेकिन सीएम शिवराज रिलैक्स मूड में नजर आए। इस दौरान उन्होंने अपनी ही बात को दोहराया कि पहले ही मैंने कहा कि कांटे तो सारे लाड़ली बहनों ने निकाल दिए।