MP News: बीजेपी को 101 विधानसभाओं में मिले 50 फीसदी से ज्यादा वोट, कांग्रेस विधायक दल की बैठक आज

भोपाल। इस बार चुनाव में बीजेपी 163 सीटें मिली है। इसकी वजह बीजेपी के पक्ष में हुई बंपर वोटिंग। भाजपा को 101 विधानसभाओं में 50 फीसदी से ज्यादा वोट मिले। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा का ट्वीट ने करके बताया है कि 32 विधानसभाओं में 45 % से 50 % के बीच वोट मिले है।

8 विधानसभाओं में 40% से 45% वोट बीजेपी को मिले। बढ़े वोट प्रतिशत को श्रेय वीडी शर्मा ने बीजेपी कार्यकर्ताओं को दिया।

लोकसभा चुनाव से पहले तीनों राज्यों में BJP को प्रचंड जीत मिली है। प्रचंड जीत के बाद शपथग्रहण समारोह भव्य होगा। शपथग्रहण समारोह में पीएम मोदी, जेपी नड्डा, अमित शाह शामिल हो सकते है।

पीसीसी चीफ कमलनाथ ने बुलाई बैठक

वहीं कांग्रेस पार्टी की आज विधायक दल की बैठक होने वाली है। इस बैठक में पीसीसी चीफ कमलनाथ भी शामिल होंगे। इस बैठक में कांग्रेस के नवनियुक्त 66 विधायक शामिल होंगे। हार के कारणों और आगामी रणनीति पर चर्चा होगी। बैठक में भोपाल के राजीव भवन कांग्रेस दफ्तर में होगी।

82 कैंडिडेट्स की जमानत जब्त

इस बार के चुनाव में राजधानी भोपाल 82 कैंडिडेट्स की जमानत जब्त हो गई है। 58 प्रत्याशियों को मिले ‘नोटा’ से भी कम वोट मिले है। भोपाल में बीजेपी-कांग्रेस में ही मुकाबला रहा। भोपाल की 5 में बीजेपी और 2 विधानसभा में कांग्रेस को जीत मिली है। जिले से इस बार चुनावी मैदान में 96 प्रत्याशी उतरे थे। भोपाल में वोटिंग में BSP और ‘AAP’ तीसरे नंबर पर रही।

Leave comment

Your email address will not be published. Required fields are marked with *.