MP News: सैलाना से 300 किमी बाइक चलाकर भोपाल पहुंचे BAP विधायक डोडियार

MP News: जिले की सैलाना विधानसभा सीट से भारत आदिवासी पार्टी (BAP) विधायक कमलेश्वर डोडियार 330 किलोमीटर बाइक चलाकर राजधानी भोपाल पहुंचे। उन्‍होने विधानसभा के प्रवेश द्वार पर साष्टांग दंडवत किया।

विधानसभा पहुंचकर उन्‍होने अपने सभी दस्तावेज अधिकारियों को देकर परीक्षण कराया और एक विधायक के तौर मिलने वाली सभी सुविधाओं के बारे में जानकारी ली।

कमलेश्वर ने मंत्री बनने की जताई इच्‍छा

कमलेश डोडियार ने मीडियो से बात करते हुए कहा कि अब मैं मंत्री बनना चाहता हूं। इसके संबंध में जल्द ही बीजेपी नेतृत्व के नेताओं से मुलाकात करूंगा।

डोडियार ने जब बाइक से सफार करने को लेकर सवाल किया गया है, उन्‍होने कहा कि मेरे पास कार नहीं है। मेरे दोस्‍तों के पास है,लेकिन समय पर नहीं मिल सकी। मेरी तो हमेशा से ही संघर्ष करने की आदत है, जिसे आगें भी करते रहूंगा।

4, 618 वोटों से जीते थे कमलेश्वर

बता दें, BAP विधायक कमलेश्वर डोडियार ने कांग्रेस के सिटिंग विधायक हर्ष विजय गेहलोत को 4 हजार 618 वोटों अंरत से हराया था। भारत आदिवासी पार्टी ने मध्‍य प्रदेश की कुल 8 विधालसभा सीटों पर सीट अपने प्रत्याशी उतारे थे।

कमलेश्वर डोडियार की कहानी भारत के उस लोकतंत्र की भी खूबसूरत तस्वीर पेश करती है, जिसमें सबके लिए समान अवसर हैं।

कमलेश्वर ने कर्जा लेकर लड़ा चुनाव

कमलेश्वर ने बताया कि राजनीति में आने से पहले दो बार सरकारी नौकरी छोड़ चुके है और इस बार 12 लाख रूपये का कर्ज लेकर चुनाव लड़ा है।

उन्‍होने अपनी प्रा‍रंभिक पढ़ाई प्राइमरी स्कूल गांव से ही की, इसके बाद वे सैलाना और रतलाम पढ़ाई के लिए पहुंचे और फिर दिल्ली का रूखा किया, जहां उन्‍होने वकालत की पढ़ाई की, लेकिन राजनीति में आने की प्ररेणा उन्हें अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा से मिली

Leave comment

Your email address will not be published. Required fields are marked with *.