NEET 2024 Date: 3 घंटे, 180 सवाल, 720 अंक, नीट से पहले समझें पेपर पैटर्न और मार्किंग स्कीम
NEET 2024 Date: मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस करने के लिए नीट परीक्षा पास करना जरूरी है. नीट यूजी परीक्षा 05 मई 2024 को होगी. इसके लिए 12वीं पास होना जरूरी है. नीट एग्जाम सिलेबस, पेपर पैटर्न (NEET Exam Pattern) और मार्किंग स्कीन ऑफिशियल वेबसाइट neet.nta.nic.in पर चेक कर सकते हैं.
नीट मॉक टेस्ट के जरिए अपनी तैयारी का आकलन किया जा सकता है. नीट परीक्षा पास करके कटऑफ के आधार पर मेडिकल कॉलेज में एडमिशन ले सकते हैं. आप चाहें तो topperlearning.com पर भी नीट परीक्षा सिलेबस (NEET UG Syllabus) व एग्जाम पैटर्न आदि चेक कर सकते हैं. इस पर उपलब्ध मॉक टेस्ट भी सॉल्व कर सकते हैं.
नीट परीक्षा कितने नंबरों की होगी?
नीट पेपर को 3 सेक्शन में बांटा जाता है (NEET UG Syllabus)- फिजिक्स, केमिस्ट्री और बायोलॉजी. फिजिक्स और केमिस्ट्री में 45 सवाल पूछे जाएंगे. दोनों पेपर 180-180 अंकों के हैं. वहीं, 360 अंकों के बायोलॉजी पेपर में 90 सवाल पूछे जाएंगे. इसमें 45 सवाल बॉटनी विषय से और 45 जूलॉजी विषय से रहेंगे. टोटल 720 अंकों का पेपर हल करने के लिए 180 मिनट यानी 3 घंटे मिलेंगे.
क्या नीट परीक्षा में निगेटिव मार्किंग होगी?
कई अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तरह नीट परीक्षा में भी निगेटिव मार्किंग का प्रावधान है. नीट परीक्षा में हर सही सवाल के बदले में +4 मार्क्स दिए जाएंगे. वहीं, हर गलत जवाब के बदले में 1 अंक काटा जाएगा. हालांकि, अनुत्तरित सवालों के लिए कोई निगेटिव मार्किंग नहीं की जाएगी. अगर आप किसी जवाब को लेकर श्योर नहीं हैं तो उसे अटेंप्ट न करें.
रंगों से समझें सवालों का गणित
नीट पेपर खत्म करने के बाद स्क्रीन पर सवालों का पैलेट नजर आएगा. उससे हर सवाल का स्टेटस समझ में आ जाएगा.
1- सफेद- आपने अभी तक सवाल देखा नहीं है.
2- हरा- आपने सवाल का जवाब नहीं दिया है.
3- लाल- आप जवाब दे चुके हैं.
4- नारंगी- आपने सवाल का जवाब नहीं दिया है लेकिन रिव्यू के लिए उसे मार्क किया है.
5- बैंगनी- जिन सवालों के जवाब दिए हैं और रिव्यू के लिए भी मार्क किया है, उनके इवैल्युएशन पर विचार किया जाएगा.
नीट परीक्षा में सवाल कैसे अटेंप्ट करें?
नीट एग्जाम पेपर सॉल्व करते समय कई बातों को ध्यान में रखना जरूरी है-
1- अगले सवाल पर जाने से पहले करेंट सवाल को सेव करें. उसके बाद नेक्सट पर क्लिक करें.
2- करेंट सवाल का जवाब सेव करने के लिए ‘Mark for Review & Next’ पर क्लिक करें.
नीट परीक्षा में सवालों के जवाब कैसे दें?
नीट परीक्षा में बहुविकल्पीय प्रकार के प्रश्नों के जवाब देते समय इस प्रोसीजर को फॉलो करना होगा-
1- अपना जवाब सेव करने के लिए, “Save & Next” पर अनिवार्य रूप से क्लिक करें. उसके बाद रिव्यू के लिए “Mark for Review & Next” पर क्लिक करना न भूलें.
2- किसी जवाब को सेलेक्ट करने के बाद डीसेलेक्ट करने के लिए फिर से ऑप्शन बटन पर जाएं या “Clear Response” पर क्लिक करें.
3- पूरा प्रश्न पत्र देखने के लिए स्क्रीन के दाहिने तरफ “Question paper” आइकॉन पर क्लिक करें.
4- टेस्ट खत्म करने के बाद “End test” पर क्लिक कर विस्तृत टेस्ट समरी चेक कर लें.