PM Modi ने तेजस में भरी उड़ान, पाकिस्तान और चीन की हालत खराब

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज हल्के मल्टी रोल लड़ाकू विमान तेजस में उड़ान भर कर एक तीर से कई निशाने लगाए हैं। पहला निशाना सैनिक सामान के अंतर्राष्ट्रीय बाजार पर लगाया है, दूसरा निशाना पाकिस्तान और चीन पर लगाया है। और तीसरा निशाना देश में अपने विरोधी-प्रतिद्वंदियों और प्रतिस्पर्धियों पर लगाया है। पीएम मोदी का यह निशाना तीनों ही निशानों को भेद चुका है। किसको कितना गहरा जख्म लगा है इसकी आवाजे कुछ समय बाद सुनने को मिलने लगेंगी।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  (PM Modi)आज कर्नाटक के बेंगलुरू में स्थित हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड-एचएएल के दौरे पर हैं। श्री मोदी तेजस लड़ाकू विमान कारखाने सहित अन्‍य विनिर्माण इकाइयों के कामकाज की समीक्षा कर रहे हैं।

प्रधानमंत्री का यह दौरा ऐसे समय पर हो रहा है जब भारतीय वायु सेना ने एच.ए.एल से 12 अत्याधुनिक सुखोई-30 एमकेआई लड़ाकू विमान खरीदने के लिए हाल ही में निविदा जारी की है।

रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन-डीआरडीओ प्रमुख डॉ. समीर वी. कामत ने कहा कि इससे भारत के रक्षा क्षेत्र को काफी बढ़ावा मिलेगा।

उन्‍होंने कहा कि एलसीए मार्क टू और स्वदेशी एडवान्‍स्‍ड मीडिएम कॉम्‍बैट एयरक्राफ्ट-एएमसीए के प्रथम दो स्‍क्‍वाड्रन देश में ही बनाए जाएंगे। एचएएल और अमेरिका की जनरल इलेक्ट्रिक कंपनी-जीई मिलकर भारत में इन इंजनों को बनाएंगे।

Leave comment

Your email address will not be published. Required fields are marked with *.