PM Modi: सरकार जनजातीय समाज के उत्थान, गौरव और सम्मान के लिये समर्पित
PM Modi: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा है कि पिछले दस वर्षों के दौरान सरकार जनजातीय समाज के उत्थान, गौरव और सम्मान के लिये समर्पित रही है।

मध्यप्रदेश के झाबुआ में आयोजित जनजातीय महाकुम्भ को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की डबल इंजन की सरकार ने जनजातियों के सशक्तिकरण और विकास की हर गारण्टी पूरी की गई है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि जनजातीय समाज हमारे लिए वोट बैंक नहीं है बल्कि वह देश का गौरव है और देश के उज्जवल भविष्य की गारण्टी है।

श्री मोदी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने वन उत्पादों पर न्यूनतम समर्थन मूल्यों में रिकार्ड बढोतरी की है। सरकार ने न्यूनतम समर्थन मूल्य के दायरे में आने वाले वन उत्पादों की संख्या में बढोतरी कर इसे दस से 90 कर दिया है।

उन्होंने कहा कि जनजातीय उत्पादों को बाजार उपलब्ध कराने के लिए वन धन केंद्र खोले गये हैं।

Leave comment

Your email address will not be published. Required fields are marked with *.