पुलिस दोनों महिलाओं को एमएलसी कराने अस्पताल ले गई उसके बाद से ही दोनों महिलाओं की कोई जानकारी नहीं : Saurabh Bhardwaj
आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं कैबिनेट मंत्री सौरभ भारद्वाज ने आज सिविल लाइन थाने में, कल उपराज्यपाल महोदय के निवास स्थान के सामने दो महिला बस मार्शलों के साथ हुई मारपीट की घटना के संबंध में अपनी शिकायत दर्ज कराई I कल उपराज्यपाल महोदय के निवास स्थान पर बस मार्शलों द्वारा किए गए प्रदर्शन के दौरान दोनों महिलाओं मैं से एक महिला ने भाजपा के विधायक विजेंद्र गुप्ता पर लात मारने का और दूसरी महिला बस मार्शल में पुलिस के एक सब इंस्पेक्टर पर मारपीट करने का आरोप लगाया था I उस समय मौके पर मौजूद आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं कैबिनेट मंत्री सौरभ भारद्वाज ने मौके पर तैनात सिविल लाइन पुलिस थाने के SHO महोदय को इस संबंध में उचित कार्रवाई करने के लिए कहा था और SHO महोदय ने भी उन्हें कार्रवाई का आश्वासन दिया था I
थाने में अपनी शिकायत दर्ज कराने के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए सौरभ भारद्वाज ने कहा, कि आप सभी लोगों ने मेरे द्वारा ट्वीट किए गए वीडियो में भी देखा होगा, कि कल बस मार्शलों द्वारा उपराज्यपाल महोदय के निवास स्थान के बाहर किए गए शांतिपूर्ण प्रदर्शन के दौरान वहां पर उपस्थित दो महिला बस मार्शल जिनमें से एक का नाम पंकज बताया जा रहा है और दूसरी महिला का नाम जुबेदा बताया जा रहा है, उन्होंने कैमरे के सामने इस बात को बोला था, कि महिला बस मार्शल पंकज को विजेंद्र गुप्ता ने लात मारी और वहीं दूसरी महिला बस मार्शल जुबेदा को एक सब इंस्पेक्टर मिस्टर पंवार ने थप्पड़ मारे I उन्होंने कहा कि वह दोनों महिलाएं रो-रो कर आपबीती बयां कर रही थी I उन्होंने कहा कि मैं उन दोनों महिला बस मार्शलों को लेकर मौके पर मौजूद सिविल लाइन थाने के SHO साहब मिस्टर राणा के पास गया और मैंने उन्हें बताया, कि इन दोनों महिलाओं के साथ मारपीट की घटनाएं हुई है, इनकी शिकायत दर्ज की जाए और इनकी शिकायत पर उचित कार्रवाई की जाए I मौके पर मौजूद SHO साहब ने कहा था, कि हम अपनी PCR वैन मंगा रहे हैं और इन दोनों महिलाओं को अस्पताल एलएलसी के लिए लेकर जा रहे हैं और हम इनकी शिकायत पर उचित कार्रवाई करेंगे I
सौरभ भारद्वाज ने कहा कि इस घटना के कुछ देर बाद ही पुलिस ने हम सभी को डिटेन कर लिया और बस में बैठा दिया I उन्होंने बताया कि उस दौरान दर्जनों बस मार्शल के साथ मैं और आम आदमी पार्टी के विधायक दिलीप पांडे, जनरल सिंह, कुलदीप कुमार, राखी बिड़ला, ऋतुराज झा, संजीव झा, रोहित मेहरौली, पवन शर्मा आदि भी मौजूद थे, सभी विधायकों को और बस मार्शलों को डिटेन करके वहां से तिमारपुर थाने ले गए I सौरभ भारद्वाज ने कहा कि हमें इस बारे में कोई जानकारी नहीं है, कि उन लड़कियों की शिकायत दर्ज की गई या नहीं की गई, उनकी शिकायत पर कोई कार्रवाई पुलिस द्वारा की गई या नहीं की गई I
सौरभ भारद्वाज ने कहा क्योंकि उन दोनों लड़कियों ने कैमरा के सामने इस बात को कहा था, कि उनमें से एक महिला बस मार्शल को भाजपा के नेता विजेंद्र गुप्ता ने लात मारी और दूसरी महिला बस मार्शल को पुलिस विभाग के सब इंस्पेक्टर ने थप्पड़ मारे, तो मुझे इस बात का डर है, कि उनके साथ कहीं कोई अनहोनी ना हो जाए I चिंता व्यक्त करते हुए सौरभ भारद्वाज ने कहा कि कल से हम लगातार उन दोनों महिला बस मार्शलों से संपर्क करने की कोशिश कर रहे हैं, परंतु हमें उनकी कोई जानकारी अब तक नहीं मिल पाई है I सौरभ भारद्वाज ने कहा कि केंद्र में भाजपा की सरकार है और विजेंद्र गुप्ता जी भाजपा के विधायक हैं और दिल्ली की पुलिस सीधे तौर पर केंद्र सरकार के अधीन आती है, तो हमें उन दोनों ही महिला बस मार्शलों की बड़ी चिंता हो रही है I उन्होंने कहा कि जब हमने आज इस बारे में थाने में आकर SHO साहब से बात की तो हमें जानकारी मिली, कि इस संबंध में कोई शिकायत SHO साहब को प्राप्त ही नहीं हुई है I उन्होंने बताया कि आज कोई शिकायत प्राप्त न होने की जानकारी मिलने के बाद मैंने खुद इस संबंध में सिविल लाइन थाने में अपनी लिखित शिकायत दर्ज कराई है और अपनी शिकायत में कल की घटना और आज की घटना दोनों का ब्यौरा मैंने विस्तार पूर्वक लिखा है I सौरभ भारद्वाज ने कहा कि मैंने यह लिखित शिकायत इसलिए दर्ज कराई है, ताकि पुलिस इस संबंध में कड़ी कार्रवाई करे और कल को पुलिस इस बात का बहाना ना बनाए, कि हमें तो इस संबंध में कोई शिकायत मिली ही नहीं थी I