Raipur: सीएम भूपेश बघेल ने एयरपोर्ट पर किया राहुल गांधी का स्वागत

Raipur News: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी छत्तीसगढ़ दौरे पर आए। रायपुर (Raipur) एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राहुल गांधी का स्वागत किया।

इस दौरान कांग्रेस के आला नेता मौजूद रहे। एयरपोर्ट के बाद राहुल गांधी होटल के लिए रवाना हो गए। यहां कुछ देर ठहरने के बाद सीधे बिलासपुर के लिए रवाना हो गए।

ज़हां न विकासखंड तखतपुर के ग्राम परसदा सकरी के फायर एवं एसडीआरएफ मैदान में आयोजित आवास न्याय सम्मेलन में शामिल हुए।

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पहले बिलासपुर ट्रेन से जाने का प्लान बनाया था। जिसे लेकर रविवार को दिनभर चर्चा होती रही। लेकिन ट्रेनों के लेटलतीफी के चलते सड़क मार्ग से बिलासपुर गए। इससे पहले मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा था कि जिस तरह से ट्रेन रदृ और लेट हो रही हैं, तो मैंने सुझाव दिया, कि जाने के समय सड़क मार्ग से चलते हैं।आने के समय रिस्क लेंगे। क्योंकि ट्रेनों का कोई भरोसा नहीं है।

Also read: Vande Bharat ट्रेनों का किराया ज्यादा है, लोग नहीं बैठ रहे- CM भूपेश बघेल

राहुल पहले सुबह 11.15 बजे इंटरसिटी से बिलासपुर जाने और शाम 5 बजे एटीटी एक्सप्रेस से रायपुर जाने का कार्यक्रम था।

Leave comment

Your email address will not be published. Required fields are marked with *.