Ram Mandir प्राण प्रतिष्ठा के दिन Mauritius में 22 जनवरी को विशेष अवकाश

अयोध्या में Ram Mandir के निर्माण और रामलल्ला की प्रतिमा के प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर Mauritius की सरकार ने 22 जनवरी को 2 घण्टे का विशेष अवकाश घोषित किया गया है। केवल मारीशस ही ऐसा देश नहीं है जहां राममंदिर के पुर्ननिर्माण पर समारोह मनाया जा रहा है बल्कि नेपाल और श्रीलंका जैसे देशों में भी लोगों में अपार उत्साह है। अंतर सिर्फ इतना है कि नेपाल और श्रीलंका में राष्ट्रीय अवकाश घोषित नहीं किया गया है।

मारीशस के अलावा फिजी में भी राममंदिर बनने पर उत्साह का वातावरण है। उत्तर प्रदेश सरकार सहित बीजेपी शासित राज्यों में अवकाश की घोषणा की गई है। 22 जनवरी के महोत्सव को धार्मिक और आध्यात्मिक बनाने के लिए उत्तर प्रदेश सहित कई राज्यों ने मद्यनिषेध (शराबबंदी) का ऐलान किया है। हालांकि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की आम आदमी पार्टी की सरकार ने 22 जनवरी को मद्य निषेध (शराबबंदी) का ऐलान नहीं किया है।

अयोध्या में बन रहे भव्य राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। 22 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उपस्थिति में भव्य कार्यक्रम होने जा रहा है। इसमें कमोबेश 11 हजार से अधिक मेहमानों के शामिल होने की संभावना है।

एक रिपोर्ट के मुताबिक कार्यक्रम में आमंत्रित लोगों को मंदिर परिसर की मिट्टी को उपहार के तौर पर दिया जाएगा। नींव की खुदाई के दौरान निकाली गई राम जन्मभूमि की मिट्टी को डिब्बों में पैक कर 22 जनवरी को अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने वाले मेहमानों को भेंट किया जाएगा। मंदिर ट्रस्ट ने को यह जानकारी दी।

राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के एक सदस्य ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जूट के थैले में पैक की गई राम मंदिर की 15 मीटर की तस्वीर भेंट की जाएगी। ट्रस्ट के सदस्य ने कहा कि प्राण प्रतिष्ठा समारोह में 11,000 से अधिक मेहमानों और आमंत्रित लोगों को यादगार उपहार देने की व्यवस्था की जा रही है। उन्होंने बताया कि मेहमानों को प्रसाद के तौर पर राम जन्मभूमि की मिट्टी के अलावा देसी घी से बने 100 ग्राम मोतीचूर के लड्डू भी दिए जाएंगे।

प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में आने वाले राम भक्तों को देवरहा बाबा की तरफ से मोतीचूर के लड्डू का प्रसाद वितरित किया जाएगा। लड्डू का प्रसाद तैयार करके टिफिन में पैक किया जा रहा है। देवरहा बाबा के शिष्य ने बताया, ‘यह शुद्ध देसी घी का बना हुआ लड्डू है, जिसमें पानी की एक भी बूंद इस्तेमाल नहीं की गई है। यह 6 महीने तक खराब नहीं होगा।

पहले भगवान राम लला को चांदी की थाल में भोग लगाया जाएगा। भोग लगने के बाद जो वीआईपी लोग आएंगे, उनको ये प्रसाद दिया जाएगा। वहीं जो राम भक्त आएंगे दर्शन करने के लिए उनको भी प्रसाद वितरित किया जाएगा। देवरहा बाबा की प्रेरणा थी कि 1 हजार 111 मन लड्डू का भोग लगाना है। 44 कुंतल लड्डू का भोग रामलला को लगेगा।

Leave comment

Your email address will not be published. Required fields are marked with *.