Republic Day Rehearsal 2024: ठण्ड के बावजूद कर्तव्य पथ पर रिहर्सल शुरू
Republic Day Rehearsal 2024: 75वें गणतंत्र दिवस परेड की रिहर्सल शुक्रवार को राष्ट्रीय राजधानी में शुरू हो गई।
सुरक्षा बलों ने आज सुबह इंडिया गेट और कर्तव्य पथ के पास सर्दी की ठंड और कोहरे के बीच गणतंत्र दिवस परेड की रिहर्सल की।
इस बीच, आगामी गणतंत्र दिवस समारोह के मद्देनजर, दिल्ली पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां आतंकवाद विरोधी उपायों को बढ़ाने और आम जनता को सतर्क रहने के लिए जागरूक करने के लिए महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों के साथ-साथ बाजार क्षेत्रों में मॉक ड्रिल का आयोजन कर रही हैं।
इससे पहले गुरुवार को दिल्ली पुलिस ईस्ट डिस्ट्रिक्ट ने सुरक्षा तैयारियों के लिए वी3एस मॉल निर्माण विहार में मॉक ड्रिल को अंजाम दिया।
दिल्ली फायर सर्विस, दिल्ली ट्रैफिक पुलिस, बम स्क्वाड, डॉग स्क्वाड, कैट्स एम्बुलेंस और SWAT कैमंडोज़ की टीमें भी वहां मौजूद थीं।
भारत 26 जनवरी, 2024 को अपना 75वां गणतंत्र दिवस मनाएगा, उस ऐतिहासिक तारीख का सम्मान करते हुए जब देश ने संविधान लागू होने के बाद एक स्वतंत्र गणराज्य बनने की दिशा में अपना परिवर्तन पूरा किया था।
फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन मुख्य अतिथि के रूप में भारत आएंगे।हालांकि यह दुरसंयोग ही था कि जिस दिन मैंक्रों ने भारत आने की स्वीकृति की सूचना भारत को दी उसी दिन निकारागुआ के जरिए पश्चिमी देशों में अवैध रूप से माइग्रेशन और ह्युमन टैफिकिंग करने के आरोप में फ्रांस की एजेंसियों ने एक भारतीय विमान को जबरन उतार कर उसमें सवार सभी भारतीयों को बंधक बना लिया था। इन सभी से तीन दिन तक कड़ी पूछताछ की गई। अंत २६ लोगों ने फ्रांस में शरण मांगी और बाकी भारतीयों को उनके गंतव्य तक जाने की इजाजत दी गई। जैसे ही यह खबर भारत पहुंची तो तत्काल फ्रांस में स्थित भारतीय मिशन हरकत में आया और अपने देशवासियों के लिए काउसंलर एक्सेस मुहैया करवाई। बताया जाता है कि वहां से मिले इनपुट के आधार पर भारतीय एजेंसियों ने ह्युमन टैफिंग के दो दलालों को धर दबोचा है। ह्युमन ट्रैफिकिंग के गैंग फर्जी वीजा बनाते हैं और फिर जो लोग इनके जाल में फंस जाते हैं उनसे अतिरिक्त वसूली करते हैं और अवैध तरीके से पश्चिमी देशों में घुसाने की कोशिश करते हैं।
हालांकि इस घटना से फ्रांस और भारत के रिश्तों पर कोई असर नहीं आया और फ्रांस के राष्ट्रपति मैंक्रों की भारत यात्रा पर भी कोई आंच नहीं आई।