Stock Market Today: मुम्बई शेयर बाजार का संवेदी-सूचकांक आज पहली बार 75 हजार के आंकड़े को पार गया
Stock Market Today: शेयरों में रिकॉर्ड तोड़ तेजी के साथ मुम्बई शेयर बाजार का संवेदी सूचकांक आज सुबह पहली बार 75 हजार के आंकड़े को पार गया और राष्ट्रीय शेयर बाजार का सूचकांक निफ्टी भी नए रिकॉर्ड शिखर पर पहुंच गया।
शुरुआती कारोबार में बाजार की तेजी में आईटी शेयरों में खरीदारी का सबसे ज्यादा योगदान रहा।
30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स तीन सौ 81 अंकों के उछाल के साथ अब तक के सर्वाधिक 75 हजार एक सौ 24 के शिखर पर पहुंच गया। एनएसई निफ्टी 99 अंक बढ़कर 22 हजार सात सौ 65 अंको पर पहुंचा।
आज जिन शेयरों में सर्वाधिक लाभ हुआ उनमें इंफोसिस, टेक महिंद्रा, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, टाटा मोटर्स, विप्रो, आईसीआईसीआई बैंक और नेस्ले प्रमुख हैं।
सेंसेक्स बेंचमार्क कल चार सौ 94 अंक उछलकर 74 हजार सात सौ 42 पर बंद हुआ था। निफ्टी एक सौ 52 अंक चढ़कर 22 हजार छह सौ 66 पर पहुंच था।