Surat Factory Blast: केमिकल फैक्टरी के ब्लास्ट हादसे में 7 कर्मचारी मिले मृत, 8 की हालात नाजुक
Surat Factory Blast: नवंबर को राज्य के सूरत की केमिकल फैक्टरी के स्टोरेज टैन्क में बड़ा ब्लास्ट होने की खबर मिली थी जिसमें इस हादसे में 27 कर्मचारियों के हताहत होने की खबर थी।
जिनमें से 7 लोगों की मौत हो गई थी, जिनके घटना के बाद से लापता होने की खबर मिल रही थी।
आज सुबह मिले मृत कर्मचारी
आपको बताते चलें, घटना में आज गुरूवार सुबह 6 के शव मिल गए हैं वहीं एक कर्मचारी मिसिंग था, जिसे बाद में एक और शव बरामद कर लिया गया। इसके अलावा बाकी हताहत 20 कर्मचारियों में से में से 8 की हालत नाजुक बताई जा रही है।
जाने कैसे हुआ था हादसा
आपको बताते चलें, यह घटना 29 नवंबर को सचिन इंडस्ट्रियल एरिया में स्थित एक केमिकल फैक्ट्री में देर रात करीब दो बजे हुई थी जहां पर एक बड़े टैंक में रखे केमिकल में रिसाव हुआ। जिसके चलते विस्फोट के बाद आग लग गई। जहां पर ब्लास्ट इतना भयंकर था कि, फैक्ट्री की तीन मंजिला इमारत में आग लग गई और पूरी यूनिट को अपनी चपेट में ले लिया। करीब 9 घंटे बाद आग पर काबू पाया जा सका।