Swati Maliwal पिटाई मामलाः विभव की तलाशी में छापेमारियां, केजरीवाल से भी होगी पूछताछ!
Swati Maliwal
राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल की दिल्ली के सीएम हाउस में पिटाई मामले में अरविंद केजरीवाल की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। स्वाति मालीवाल के एफआईआर दर्ज करवाने के तुरंत बाद दिल्ली पुलिस हरकत में आ गई है। केजरीवाल के पीएस विभव कुमार की गिरफ्तारी के लिए स्पेशल ब्रांच और क्राइम ब्रांच की कई टीमों को लगाया है। गुरुवार को विभव कुमार, केजरीवाल के साथ लखनऊ और अमृतसर दौेरे पर था। यह पता नहीं चल पाया है कि वो केजरीवाल के साथ ही वापस दिल्ली लौट आया है या नहीं। दिल्ली पुलिस की तलाश में पुलिस की टीमों ने विभव कुमार के घर पर दबिश भी दी थी लेकिन वो वहां नहीं मिला।
चूंकि अपराध कारित होने से लेकर एफआईआर होने तक विभव केजरीवाल के साथ ही था इसलिए केजरीवाल के खिलाफ अभियुक्त को प्रश्रय देने और भगाने की धाराओं में भी मामला दर्ज किया जा सकता है। दिल्ली पुलिस की टीम वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के नेतृत्व में सीएम केजरीवाल के सरकारी आवास पर भी गई। पुलिस सूत्रों से जानकारी है कि नक्शा नजरी (घटना स्थल का मानचित्र) बनाने और घटना के दौरान सीएम आवास पर मौजूद लोगों के बयान दर्ज करने के लिए दोबारा वहां पहुंच सकती है।
ऐसा भी बताया जा रहा है कि दिल्ली पुलिस अन्वेषण के दौरान यह प्रकाश में आता है कि घटना सीएम केजरीवाल और अन्य लोगों की मौजूदगी में हुई तो उन्हें भी सह अभियुक्त बनाया जा सकता है। पुलिस सीएम केजरीवाल के घरेलू सहायकों के बयान भी दर्ज करेगी। सीएम हाउस पर तैनात सुरक्षाकर्मियों के अलावा अभिसूचना इकाई के कर्मचारियों के बयान भी दर्ज किए जाएंगे। दिल्ली पुलिस सीएम केजरीवाल घर के भीतर और बाहर लगे सीसीटीवी फुटेज को भी करने जा रही है।
इससे पहले गुरुवार की रात स्वाति मालीवाल ने एम्स जाकर मेडिकल करवाया। स्वाति मालीवाल ने लगभग सात पन्नों की अपने प्रतिवेदन में मुख्य आरोपी विभव को ही बनाया है। उन्होंने यह भी लिखा है कि घटना के दौरान अरविंद केजरीवाल घर पर ही मौजूद थे। स्वाति मालीवाल ने पुलिस को दिए बयान और लिखित प्रतिवेदन में सीएम आवास पर मौजूद घर के कई और लोगों के नाम भी लिए हैं। इस पूरे प्रकरण को निम्नलिखित बिंदुओं के माध्यम से समझते हैं-
- दिल्ली पुलिस ने आम आदमी पार्टी (आप) की राज्यसभा सदस्य स्वाति मालीवाल का बयान दर्ज किया।
- स्वाति का मेडिकल एम्स में देर रात किया गया।
- पुलिस ने कथित ‘मारपीट’ के संबंध में बृहस्पतिवार को सांसद का बयान दर्ज किया।
- इसके बाद सीएम अरविंद केजरीवाल के पीए विभव कुमार के खिलाफ केस दर्ज किया।
- स्वाति मालीवाल के बयान के दौरान आप सांसद की आंखों में आंसू थे।
- स्वाति ने कहा कि मैं दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष थी और मेरे साथ ये सब कुछ सीएम हाउस में हुआ।
- विभव कुमार की गिरफ्तारी के लिए दिल्ली पुलिस की कई टीम तैयार की गई है।
- पुलिस दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के रोल को भी वेरिफाई करेगी।
- विभव को नोटिस दिया जा सकता है या फिर उसे गिरफ्तार किया जा सकता है।
- वरिष्ठ अधिकारी आगे की प्लानिंग तय कर इस संबंध में फैसला लेंगे।
- स्वाति मालीवाल ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि घटना के दौरान सीएम केजरीवाल घर में मौजूद थे।
- विभव ने हमें बिना वजह थप्पड़ मारा, गालियां दी, धमकियां दी।
- स्वाति ने कहा कि विभव ने छाती पर, चेहरे पर, पेट पर और शरीर के निचले हिस्से पर मारा।
- मैंने कहा कि मुझे पीरियड में हूं, बहुत दर्द हो रहा है, मुझे जाने दो।
- मैं वहां से भागकर बाहर आई और पुलिस को फोन किया।इस पूरे मामले में केजरीवाल और घर में अन्य लोगों की भूमिका संदिग्ध हो गयी है। सूत्रों का कहना है कि जिस तरह से स्वाति मालीवाल ने शिकायत दर्ज करवाई है उसके अनुसार इस घटनाक्रम के कई और लोग भी आंखों देखे साक्षी होंगे। उन सब ने विभव को क्यों नहीं रोका। स्वाति मालीवाल कोई साधारण महिला नहीं हैं। वो राज्यसभा की सांसद हैं। घटना होने के बाद केजरीवाल ने स्वंय या उनके स्टाफ में से किसी ने पुलिस को सूचित क्यों नहीं किया। यह भी बहुत बड़ा सवाल पैदा हो रहा है। इससे बड़ा सवाल तो यह है कि पुलिस कंट्रोल रूम को कॉल किए जाने की जानकारी होेने के बावजूद केजरीवाल अभियुक्त विभव को अपने साथ लेकर क्यों घूमते रहे? यह सवाल सांसद संजय सिंह की प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद और भी बड़ा हो जाता है। संजय सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में घटना पर केजरीवाल के संज्ञान लेने की बात कही थी और यह भी कहा था कि केजरीवाल ने विभव के खिलाफ कार्रवाई करेंगे। इसके बावजूद लखनऊ हवाई अड्डे पर केजरीवाल, संजय सिंह और विभव तीनों एक साथ दिखाई दिए। इतना ही नहीं लखनऊ में प्रेस कॉन्फ्रेंस और अमृतसर में भी विभव कुमार, सीएम केजरीवाल के साथ ही था।