पीलीभीत में टाइगर का हमला,खेत में पानी लगाने गए किसान का क्षत-विक्षत शव मिला

Tiger attack in Pilibhit: यूपी के पीलीभीत जनपद में टाइगर रिजर्व की खुली सीमा ग्रामीणों के लिए काल का गाल बनी हुई है। बीती रात खेत में पानी भरने गए किसान पर बाघ ने अचानक से हमला कर दिया। इसके बाद खींचकर दूसरे खेत में ले जाकर किसान को मार डाला।

बही किसान का अधखाया शव बरामद होने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। घटना को लेकर वन विभाग के प्रति ग्रामीणों में काफी नाराजगी देखी जा रही है।

जानकारी के मुताबिक पीलीभीत में थाना माधोटांडा क्षेत्र के गांव बांसखेड़ा निवासी पूरन लाल पुत्र बुद्ध सेन उम्र करीब 60 वर्ष बीती रात करीब 1 बजे खेत में पानी भरने गए थे।तभी अचानक बाघ ने हमला कर दिया।

Also read: Crime News: मप्र के एक पुलिसकर्मी रची अपने ही अपहरण की साजिश

इसके बाद बाघ ने किसान को खींचकर पड़ोस के खेत में जाकर मार डाला। घटना को लेकर क्षेत्र में खलबली मची हुई है। ग्रामीणों के द्वारा सुबह तलाश करने पर किसान का क्षत-विक्षत शव मिल गया है।

ने पंचायत नामा भर कर शव पोस्टमार्टम को भेज दिया है। घटना को लेकर ग्रामीणों में वन विभाग के प्रति काफी आक्रोश है। थाना प्रभारी अचल कुमार ने बताया खेत पर गए किसान को बाघ ने मार डाला है। शव पोस्टमार्टम को भेजा जा रहा है।

परिजन व गांव वालों से टाइगर अटैक के मुआवजे के संबंध में वार्ता चल रही है।

Leave comment

Your email address will not be published. Required fields are marked with *.