Varanasi News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज दो दिन के दौरे पर वाराणसी पहुंचे
Varanasi News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज दो दिन के दौरे पर वाराणसी पहुंचे। भारतीय जनता पार्टी द्वारा वाराणसी सीट से तीसरी बार लोकसभा प्रत्याशी बनाए जाने के बाद प्रधानमंत्री की यह पहली काशी यात्रा है। वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री हवाई अड्डे पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और भारतीय जनता पार्टी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने उनका स्वागत किया।
हवाई अड्डे से काशी विश्वनाथ धाम तक के रास्ते पर स्थानीय जनता के साथ-साथ भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ताओं ने पुष्प वर्षा कर प्रधानमंत्री का स्वागत किया।
प्रधानमंत्री ने काशी विश्वनाथ धाम में विधिवत पूजा-अर्चना की। प्रधानमंत्री रात में वाराणसी में विश्राम करेंगे। इस दौरान वह पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं से चुनाव तैयारी के बारे में बातचीत करेंगे। प्रधानमंत्री कल सवेरे वाराणसी से आजमगढ़ के लिए रवाना होंगे। श्री मोदी आजमगढ में हवाई अड्डे का उद्घाटन करेंगे। प्रधानमंत्री प्रदेश के लिये 42 हजार करोड़ रुपये की कई विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। आजमगढ़ में श्री मोदी एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री सुहेलदेव राज्य विश्वविद्यालय का भी दौरा करेंगे।