Anupam Kher
Wagah Border: बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर अनुपम खेर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। वो अपनी फिल्मों के अलावा इंस्टाग्राम और X (Twitter) पर भी फैंस को एंटरटेन करते हैं और हर दिन कुछ सिखाने की भी कोशिश करते हैं।
ऐसे में अब अनुपम खेर ने अपने चाहने वालों के साथ एक पोस्ट शेयर किया है जो चर्चाओं में आ गया है। दरअसल, एक्टर इन दिनों अमृतसर में हैं और हाल ही में वो वाघा बॉर्डर (Wagah Border) पर बीटिंग रिट्रीट सेरेमनी (Beating Retreat ceremony) में शिरकत करते दिखाई दिए।
अब खुद अनुपम खेर ने इस दौरान के अपने कुछ वीडियो और फोटोज अपने ऑफिशियल अकाउंट पर फैंस के साथ शेयर किए हैं। एक वीडियो में एक्टर वहां मौजूद सोल्जर और फैंस को ग्रीट करते नजर आए। इस इवेंट में मौजूद लोगों को द कश्मीर फाइल्स एक्टर ने ‘मेरे प्यारे भारत वासियो’ कहकर अपनी बात शुरू की। इसके बाद अनुपम खेर ने ‘भारत माता की जय’ और ‘वंदे मातरम’ के नारे भी लगाए। उन्होंने पॉपुलर गाना ‘दिल दिया है जान भी देंगे’ भी गुनगुनाया। साथ ही एक्टर ने इस सेरेमनी में शामिल हो पाने को ‘सम्मान और विशेषाधिकार’ बताया है।
अब उनके ये सभी वीडियो और फोटोज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं। इन्हें शेयर करते हुए एक्टर ने कैप्शन में लिखा, “मेरे प्यारे भारतवासियों! प्रभु की कृपा से अब तक के बिताए जीवन में ऐसे बहुत से मौके आए है, जब मैंने गर्व महसूस किया है! कभी अपनी उपलब्धियों पर और कभी देश की! पर जो भावना अटारी वाघा बॉर्डर पर #BeatingTheRetreat ceremony के दौरान आती है उसका शब्दों में बयान करना बहुत कठिन है। जब हज़ारो भारतीय एक साथ तिरंगे को देख कर #भारतमाताकीजय का नारा लगाते तो शरीर का हर रोआँ देशभक्ति के भाव से जाग उठता है।
एक्टर ने इसके साथ ही डीआईजी को शुक्रिया अदा किया और प्यार और गर्मजोशी के लिए BSF पंजाब की पूरी टीम को भी धन्यवाद दिया। उन्होंने ये भी लिखा, “इस ऐतिहासिक समारोह में उपस्थित होना सम्मान और सौभाग्य की बात थी! जय हिन्द!” अब फैंस भी एक्टर के इस पोस्ट को खूब लाइक और शेयर करते हुए नजर आ रहे हैं। साथ ही सभी लोग अनुपम खेर की तारीफों के पुल भी बांध रहे हैं।
Cricket: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी क्रिकेट प्रतियोगिता में आज दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में भारत का मुकाबला…
दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी की करारी हार के…
भारतीय जनता पार्टी ने आम आदमी पार्टी को हराकर 27 साल बाद दिल्ली में सत्ता…
The Nation is celebrating the 76th Republic Day today. President Droupadi Murmu led the Nation…
Full Dress Rehearsal for Republic Day Parade to Take Place Tomorrow