Weather Update: उत्तर पश्चिम भारत में कल से शीत लहर की स्थिति में राहत का अनुमान व्‍यक्‍त किया

Weather Update: मौसम विभाग ने कल से देश के उत्‍तर-पश्चिम भागों में भीषण ठंड से राहत का अनुमान व्‍यक्‍त किया है। मौसम विभाग ने कहा कि राजस्‍थान के कुछ हिस्‍सों में कल तक कडाके की ठंड रहेगी।

उत्‍तर भारत के अधिकांश हिस्‍सों में आज भी जबर्दस्त ठंड पड रही है। पंजाब, हरियाणा, दिल्‍ली, पश्चिमी राजस्‍थान, उत्‍तराखंड और उत्‍तर प्रदेश के अधिकांश क्षेत्र भीषण ठंड की चपेट में हैं। मौसम विभाग के अनुसार राजस्‍थान के सीकर में न्‍यूनतम तापमान तीन दशमलव आठ डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।

मौसम विभाग ने कहा कि पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ, उत्‍तर प्रदेश, असम, मेघालय, मिजोरम और त्रिपुरा में अगले पांच दिन तक घना कोहरा रहेगा। मध्‍य और पूर्वी भारत के अनेक हिस्‍सों में अगले तीन से चार दिन तक न्‍यूनतम तापमान में दो से तीन डिग्री तक गिरावट का अनुमान व्‍यक्‍त किया गया है।

मौसम कार्यालय ने बताया कि पंजाब, पूर्वी राजस्‍थान, जम्‍मू-कश्‍मीर, उत्‍तराखंड, हरियाणा, उत्‍तर प्रदेश और पश्चिमी राजस्‍थान के कुछ स्‍थानों पर अत्‍यधिक घना कोहरा छाया रहा।

Leave a Comment