World Food India 2023: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज नई दिल्ली के प्रगति मैदान में वर्ल्ड फूड इंडिया 2023 प्रदर्शनी का उद्घाटन करेंगे
World Food India 2023: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सुबह नई दिल्ली के भारत मंडपम में दूसरे वर्ल्ड फूड इंडिया का शुभारंभ करेंगे।
इस अवसर पर प्रधानमंत्री एक लाख से अधिक स्व-सहायता समूहों को पूंजी सहायता वितरित करेंगे। इससे स्व-सहायता समूहों को पैकेजिंग और विनिर्माण की गुणवत्ता सुधारने तथा अपने सामान का बाजार में बेहतर मूल्य हासिल करने में सहायता मिलेगी।
प्रधानमंत्री वर्ल्ड फूड इंडिया के अंग के रूप में फूड स्ट्रीट का भी उद्घाटन करेंगे। इस फूड स्ट्रीट में विभिन्न क्षेत्रीय व्यंजन और शाही खान-पान की विरासत का अनुभव किया जा सकेगा। इसमें दो सौ से अधिक शेफ भाग लेंगे और पारंपरिक भारतीय व्यंजन प्रस्तुत करेंगे।