Paytm crisis: देश के सबसे बड़े डिजिटल प्लेटफॉर्म में से एक पेटीएम पर छाए संकट के बादल अभी छंटे नहीं है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के अधिकारियों से मुलाकात के बाद भले कंपनी के शेयर में 9 प्रतिशत का उछाल आया है, लेकिन पेटीएम को लेकर रेग्युलेटर आरबीआई की ओर से कोई संतोषजनक जवाब नहीं आया है.
ऐसे में अगर पेटीएम डूब जाती है, तो बहुत बड़ी ‘तबाही’ मचेगी.
पेटीएम का आईपीओ जब आया था, तब वह देश का सबसे बड़ा आईपीओ था. उस समय में बड़ी संख्या में रिटेल इंवेस्टर्स ने इसमें पैसा लगाया था. वहीं कंपनी के परफॉर्मेंस में सुधार के बाद बड़ी संख्या में एफआईआई और म्यूचुअल फंड स्कीमों का पैसा पेटीएम में लगा है.
क्या होगा 11 लाख इंवेस्टर्स का?
पेटीएम के शेयर्स में करीब 11 लाख लोगों ने रिटेल इंवेस्टर्स के तौर पर निवेश किया है. रिटेल इंवेस्टर्स उनको कहा जाता है, जिनका निवेश किसी शेयर में 2 लाख रुपए से कम होता है. पेटीएम के ये निवेशक उसके आईपीओ के बाद से भाव टूटने की मार झेल रहे हैं, अब ऐसे में अगर पेटीएम डूब जाती है, तो सबसे अधिक नुकसान इन्हीं लोगों को उठाना होगा.
पेटीएम में निवेश करने वालों में सिर्फ रिटेल इवेंस्टर्स ही नहीं, बल्कि 514 एफआईआई और 97 म्यूचुअल फंड स्कीम्स का पैसा लगा है. इस तरह देखा जाए, तो पेटीएम के डूबने से मार्केट में भयानक तबाही मचेगी. जबकि 97 म्यूचुअल फंड कंपनियों में भी आम आदमी का ही पैसा लगा है.
लगा है इन बड़े इंवेस्टर्स का भी पैसा
चीन के एंट ग्रुप की सब्सिडियरी एंटफिन (नीदरलैंड) होल्डिंग्स के पास पेटीएम की 9.89 प्रतिशत हिस्सेदारी है. इसके अलावा एफडीआई के तौर पर निवेश करने वाली कंपनियों में मॉरीशस की सैफी ली मॉरीशस कंपनी लिमिटेड के पास 10.83 प्रतिशत, रीजिलिएंट एसेट मैनेजमेंट के पास 10.29 प्रतिशत, एसवीएफ इंडिया होल्डिंग्स (केमैन) के पास 6.46 प्रतिशत, सैफ पार्टनर्स इंडिया के पास 4.60 प्रतिशत हिस्सेदारी है. जबकि एफपीआई के तौर पर कनाडा पेंशन प्लान इंवेस्टमेंट गोर्ड ने 1.77 प्रतिशत, बीएनपी परिबास ने भी पेटीएम की 1.33 प्रतिशत हिस्सेदारी ली हुई.
RBI ने लगाया है Paytm पर बैन
RBI ने पेटीएम ब्रांड की मालिक वन97 कम्युनिकेशंस की अन्य यूनिट पेटीएम पेमेंट्स बैंक पर बैन लगाया है. केंद्रीय बैंक ने पेटीएम पेमेंट्स बैंक पर 11 मार्च 2022 से ही नए ग्राहक जोड़ने से रोक लगा रखी है. 31 जनवरी 2024 को लगे नए बैन में उसकी लगभग सभी सर्विस को बैन कर दिया गया है और 29 फरवरी के बाद अब लोग पेटीएम पेमेंट्स बैंक में कोई नया पैसा जमा नहीं कर पाएंगे.
Cricket: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी क्रिकेट प्रतियोगिता में आज दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में भारत का मुकाबला…
दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी की करारी हार के…
भारतीय जनता पार्टी ने आम आदमी पार्टी को हराकर 27 साल बाद दिल्ली में सत्ता…
The Nation is celebrating the 76th Republic Day today. President Droupadi Murmu led the Nation…
Full Dress Rehearsal for Republic Day Parade to Take Place Tomorrow