Gwalior डेंगू से 8 साल की बच्ची की मौत, शहर में बढ़े मरीज-फैला खौफ

ग्वालियर में डेंगू से हुई पहली मौत का मामला सामने आया है जहां 8 साल की बच्ची की मौत दिल्ली में इलाज के दौरान हो गई… और डेंगू पीड़ित मरीजों की संख्या भी 200 के करीब पहुंच गई है। देर से ही सही मासूम की मौत के बाद जागा स्वास्थ्य महकमा डेंगू से निपटने के लिए मलेरिया और नगर निगम के साथ समन्वय बनाकर मैदान में जरूर नजर आने लगा है।

ग्वालियर की बेटी भाविशा भार्गव की दिल्ली में उपचार के दौरान रविवार की रात को मौत हो गई। भाविशा को बीते रोज एक निजी नर्सिंग होम से दिल्ली के लिए रेफर किया गया था फिर भी उसे बचाया नहीं जा सका। शहर में  17 दिन में 100 डेंगू के मामले सामने आ चुके हैं। डेंगू पीड़ित संदिग्ध मरीजों की संख्या लगातार अस्पताल में बढ़ रही है।

डेंगू की रोकथाम के लिए अस्पतालों में पहुंचने वाले मरीज को डॉक्टर सलाह दे रहे हैं कि इन दिनों पूरे आस्तीन के कपड़े पहनाकर रखें। घर व आसपास पानी जमा न होने दें। यदि बुखार आए तो तत्काल डेंगू, मलेरिया की जांच कराएं और विशेषज्ञ डाक्टर को दिखाएं।

Leave comment

Your email address will not be published. Required fields are marked with *.