India Health Alert: चीन की रहस्यमयी बीमारी से सतर्क हुआ भारत, भीड़-भाड़ वाली जगहों पर मास्क पहनने की दी सलाह

India Health Alert: चीन से आई वैश्विक महामारी कोरोना ने जहां पर भारत को परेशान कर दिया था वहीं पर अब एक बार फिर चीन की रहस्यमयी बीमारी से भारत में अलर्ट जारी हुआ है। जहां पर सरकार ने 6 राज्यों के लिए अलर्ट जारी करते हुए एडवाइजरी जारी की है। इसमें कोरोना महामारी की तरह ही भीड़-भाड़ जगहों पर मास्क पहनने और स्वास्थ्य का ख्याल रखने की सलाह दी है।

इन राज्यों में अलर्ट किया जारी

आपको बताते चलें, चीन की इस बीमारी को लेकर भारत के 6 राज्यों राजस्थान, कर्नाटक, गुजरात, उत्तराखंड, हरियाणा और तमिलनाडु की राज्य सरकारों ने हॉस्पीटल्स और स्वास्थ्य कर्मियों को सांस से जुड़ी बीमारी के मरीजों के लिए तैयार रहने का निर्देश दिया है। इसमें सरकार ने निर्देश में यह भी कहा- पीडियाट्रिक यूनिट्स में बच्चों के इलाज के लिए पूरी व्यवस्था करने को कहा गया है।

बता दें, इस एडवाइजरी से पहले ही भारत सरकार ने 24 नवंबर को सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को एडवाइजरी जारी की थी। बरहाल इस बीमारी का एक भी मामला देश में नहीं है लेकिन गंभीर परिणाम ना देखना पड़े इसके लिए सतर्क रहने का अलर्ट जारी किया है।

हर रोज चीन में मिल रहे 7000 पीड़ित बच्चे

आपको बताते चलें, चीन में फैली इस रहस्यमयी बीमारी के चलते रोजाना करीब 7000 बच्चे अस्पताल पहुंच रहे हैं। एक्सपर्ट का कहना है कि कोरोना की तरह ये बीमारी भी संक्रामक है। वही चीन ने खारिज करते हुए कहा, चीन की हेल्थ अथॉरिटी का कहना है कि ये सामान्य निमोनिया बीमारी है। नई बीमारी या दूसरे बैक्टीरिया या वायरस का संक्रमण नहीं है। इस वक्त चीन में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। कोरोना की पाबंदियां हटने के बाद ये सीजन की पहली ठंड है।पीड़ित बच्चों में फेफड़ों में जलन, तेज बुखार, खांसी और जुकाम जैसे लक्षण दिखाई दे रहे हैं। बीमारी को फैलने से रोकने के लिए स्कूलों में छुट्टी कर दी गई।

Leave comment

Your email address will not be published. Required fields are marked with *.