IPL 2024: आज दो मैचों में गुजरात टाइटंस और सनराइजर्स, चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच होगा मुकाबला
IPL 2024:  इंडियन प्रीमियर लीग क्रिकेट में आज दो मैच खेले जाएंगे। पहला मुकाबला दोपहर साढे तीन बजे अहमदाबाद के नरेन्‍द्र मोदी स्टेडियम में गुजरात टाइटंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच होगा।

दूसरे मुकाबले में शाम साढे सात बजे विशाखापट्टनम के वाई. एस. राजशेखर रेड्डी स्टेडियम में चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स और दिल्ली कैपिटल्स आमने सामने होंगे।

आईपीएल के 11वें मुकाबले में कल लखनऊ सुपर जायंट्स ने पंजाब किंग्स को 21 रन से मात दी। यह मैच कल रात लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया।

पंजाब किंग्स की टीम 200 रन के लक्ष्‍य के जवाब में पांच विकेट पर 178 रन ही बना सकी। कप्तान शिखर धवन ने सर्वाधिक 70 रन बनाए जबकि जॉनी बेयरस्‍टो ने 42 रनों की पारी खेली। मयंक यादव ने लखनऊ के लिये तीन विकेट झटके।

Also read: IPL 2024: लखनऊ सुपर जायंट्स ने पंजाब किंग्स को 21 रनों से हराया

लखनऊ सुपर जायंट्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था। टीम ने आठ विकेट पर 199 रन बनाए। क्विंटन डी कॉक ने सर्वाधिक 54 रन बनाए।

क्रुणाल पांडया ने 43 रनों का योगदान दिया। पंजाब किंग्‍स के सैम करन के खाते में तीन विकेट गये। मयंक यादव को प्‍लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया।

Leave comment

Your email address will not be published. Required fields are marked with *.