Onion Prices: सरकार कीमतों पर नियंत्रण के लिए इस खरीफ सीजन में दो लाख टन प्याज खरीदेगी
Onion Prices: सरकार बाजार में पर्याप्त मात्रा में प्याज उपलब्ध कराने के लिए इस खरीफ सत्र के दौरान 2 लाख टन प्याज खरीदेगी।
उपभोक्ता कार्य मंत्रालय में सचिव रोहित कुमार सिंह ने आज नई दिल्ली में पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि सरकार ने प्याज के मौजूदा उत्पादन और वैश्विक स्थिति को देखते हुए
31 मार्च 2024 तक प्याज के निर्यात पर प्रतिबंध लगा दिया है। उन्होंने कहा कि इस कदम से प्याज की कीमतें कम होंगी। श्री सिंह ने बताया कि पिछले महीने में प्याज की उपभोक्ता खुदरा कीमत में 4.3 प्रतिशत की गिरावट आयी है।