Ram Mandir Pran Pratishtha Muhurat: प्राण प्रतिष्ठा के लिए मात्र 84 सेकेंड
Ram Mandir Pran Pratishtha Muhurat: अयोध्या के नवनिर्मित राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होने की तारीख 22 जनवरी 2024 तय हो चुकी है. प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यजमान बनेंगे.
प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं. रामलला मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के लिए कई विद्वानों ने मिलकर बहुत शोध के बाद शुभ मुहूर्त तय किया है. खास बात ये है कि रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के लिए सबसे अहम पल मात्र 84 सेकेंड होंगे. आपको बता दें कि जिस शुभ मुहूर्त में रामलला गर्भगृह में विराजेंगे उसका एक-एक सेकेंड तय हो गया है.
84 सेकंड सबसे अहम
रामलला की मूर्ति विराजित करने का सबसे शुभ समय 84 सेकंड का होगा. ये समय 22 जनवरी 2024 की दोपहर 12 बजकर 29 मिनट 8 सेकंड से 12 बजकर 30 मिनट 32 सेकंड तक का होगा. इस समय आकाश में 6 ग्रह अनुकूल स्थिति में होंगे. यह मुहूर्त काशी के ज्योतिषाचार्य पंडित गणेश्वर शास्त्री द्रविड़ ने चुना है, जिसे सबसे सटीक मानकर रामलला की स्थापना की जाएगी. बता दें कि भूमि पूजन का मुहूर्त भी ज्योतिषाचार्य पंडित गणेशश्वर शास्त्री द्रविण ने ही निकाला था.
बाण मुक्त है यह समय
गणेश्वर शास्त्री के मुताबिक 22 जनवरी 2024 का यह मुहूर्त कई बाणों से दोष मुक्त समय है. यह समय अग्निबाण, मृत्युबाण, चोरवाण, नृपवाण और रोगवान से मुक्त है, यानी कि सबसे शुभ मुहूर्त.
बता दें कि एक हफ्ते में कई तरह से विचार करने के बाद ही ये सबसे शुभ मुहूर्त निकाला गया है. राम मंदिर तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के लिए देश भर के विद्वानों और ज्योतिषाचार्यों से प्राण प्रतिष्ठा के समय को निर्धारित करने के लिए आग्रह किया गया था. प्राण प्रतिष्ठा के बाद भव्य राम मंदिर के गर्भगृह के द्वार जैसे ही खुलेंगे.. रामभक्तों को रामलला के अलौकिक दर्शन होंगे.