पुराने संसद भवन को मिला नया नाम संसद के विशेष सत्र के दौरान PM मोदी ने कहा, ‘मेरी प्रार्थना और सुझाव है कि जब हम नए संसद भवन में जा रहे हैं तो इसकी (पुराना संसद भवन) गरिमा कभी भी कम नहीं होनी चाहिए। इसे सिर्फ ‘पुराना संसद भवन’ कहकर छोड़ दें, ऐसा नहीं होना चाहिए। अगर आप सब की सहमति हो तो इसे भविष्य में ‘संविधान सदन’ के नाम से जाना जाए।
‘संसद के विशेष सत्र के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘आज भारत पांचवी अर्थव्यवस्था पर पहुंचा है लेकिन पहले 3 के संकल्प के साथ आगे बढ़ रहा है। मैं जिस स्थान पर हूं उस जानकारी के आधार और विश्व के गणमान्य लोगों से बातचीत करता हूं उस आधार पर कह रहा हूं कि दुनिया आश्वस्त है कि भारत टॉप 3 में पहुंचकर रहेगा।’ उन्होंने संसद में बनने वाला हर कानून, संसद में होने वाली हर चर्चा, संसद से जाने वाला हर संकेत। इंडियन इंस्पिरेशन को बढ़ावा देने वाला होना चाहिए।
मोदी ने यह भी कहा कि चंद्रयान-3 की सफलता के बाद देश के युवाओं में विज्ञान के प्रति रुचि बढ़ी है और हमें इसे गंवाना नहीं है। बल्कि उनके लिए कई अवसर पैदा करने हैं। क्या कभी छोटे कैनवस पर बड़ा चित्र बना सकते हैं क्या? छोटे कैनवस पर बड़ा चित्र नहीं बन सकता, वैसे ही हम भी अपने सोचने के कैनवस को बड़ा नहीं कर सकते तो भव्य भारत का चित्र भी हम नहीं बना सकते। हमें आत्मनिर्भर भारत बनाने के लक्ष्य को सबसे पहले परिपूर्ण करना होगा।
पीएम मोदी ने कहा कि आज दुनिया भारत के आत्मनिर्भर मॉडल की चर्चा करती है। अब हमें वैश्विक मापदंडों को पार करने के इरादे से ही चलना चाहिए। तब जाकर हम विश्व के अंदर अपना झंडा फहरा सकते हैं। दुनिया में सबसे अच्छा प्रोडक्ट मेरा होगा, ये भाव होना चाहिए। आज हमारे देश का नौजवान खेल की दुनिया में देश का नाम कमा रहा है। देश अब ये चाहता है कि खेल के हर पोडियम में हमारा तिरंगा लहराए।
पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा-यहीं पर 1947 में अंग्रेजी हुकुमत ने सत्ता का हस्तांतरण किया। वो ऐतिहासिक लम्हें का गवाह भी ये केंद्रीय कक्ष रहा। इस दिन हमारे राष्ट्रीय गान और तिरंगे को अपनाया गया। 1952 के बाद दुनिया के करीब 41 राष्ट्राध्यक्षों ने केंद्रीय कक्ष में आकर हमारे माननीय सांसदों को संबोधित किया है। हमारे राष्ट्रपति महोदयों के द्वारा 86 बार संबोधित किया गया हैअभी तक लोकसभा और राज्यसभा ने मिलकर करीब-करीब 4 हजार से अधिक कानून पास किए हैं… हम सबका सौभाग्य है कि हमें सदन में आर्टिकल 370 से मुक्ति पाने का मौका मिला। ऐसी कई महत्वपूर्ण कामों में संसद की भूमिका अहम रही है। इसी संसद में शाहबानो के साथ अन्याय हुआ, फिर उस गलती को सुधारा भी गया। देश के 140 करोड़ देशवासियों को गणेश चतुर्थी की अनेक-अनेक शुभकामनाएं। आज नए संसद भवन में हम सब मिलकर श्री गणेश करने जा रहे हैं… संससद भवन का ये केंद्रीय कक्ष कई भावनाओं से भरा है। ये हमें भावुक भी करता हैं और आगे बढ़ने के लिए प्रेरित भी करता है। मेरा विश्वास है देश जिस दिशा में चल चुका है, इच्छित परिणाम जल्द मिलेंगे। हम गति जितनी तेज करेंगे, परिणाम उतनी जल्दी मिलेगा। आज भारत तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की दिशा में बढ़ रहा है
ओम बिरला, लोकसभा अध्यक्ष ने कहा ये नया संसद भवन हम सब के लिए नई आकांक्षाओं, नई अपेक्षाओं, नई उम्मीद और नई उमंग लेकर आएगा। मैं उन स्वतंत्रता सेनानियों को नमन करता हूं, जिन्होंने हमारे भविष्य के लिए अपना सब कुछ न्योछावर कर दिया।
हम सब पार्टी लाइन से हटकर देशहित में काम करेंगे तभी राष्ट्र का सही मायने में विकास होगा। हम नए भवन में भी अपनी जिम्मेदारी को पूरी ईमानदारी से निभाते रहेंगे।
ये केंद्रीय कक्ष पूर्व प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू के आजादी के बाद का ऐतिहासिक भाषण का गवाह रहा है: मल्लिकार्जुन खरगे, राज्यसभा में विपक्ष के नेता
आज नए संसद भवन में प्रवेश करना ऐतिहासिक पल है, जो हम सबके लिए यादगार रहेगा। मैं सबको इसके लिए धन्यवाद देता हूं… कई सारी चुनौतियां अभी बाकी है, पिछले 10 वर्षों में हम इस तरफ काफी आगे बढ़ चुके हैं। हम सब मिलकर काम करेंगे। लक्ष्य बढ़ा है और कठिन है, लेकिन मुश्किल नहीं है: पीयूष गोयल, राज्यसभा के नेता
सेंट्रल हॉल में मेनका गांधी ने संसद के विशेष सत्र के दौरान कहा, ‘आज यह एक ऐतिहासिक दिन है और मुझे इस ऐतिहासिक क्षण का हिस्सा बनने पर गर्व है। हम एक नई इमारत में जा रहे हैं और उम्मीद है कि यह भव्य इमारत नए भारत की आकांक्षाओं को प्रतिबिंबित करेगी। आज, मुझे लोकसभा में सबसे वरिष्ठ सांसद के रूप में इस सम्मानित सभा को संबोधित करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है… मैंने अपना अधिकांश जीवन इस संस्थान में बिताया है और मैंने 7 प्रधानमंत्रियों और भव्य इतिहास को आकार लेते हुए देखा है। एक स्वतंत्र सदस्य के रूप में मेरे पास कई कार्यकाल थे और अंततः अटल बिहारी वाजपेयी के नेतृत्व में भाजपा में शामिल हुई।’
संसदीय कार्यमंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा कि ,आज से हमारी संसद के दोनों सदनों की बैठकें नए संसद भवन में होंगी। हम सभी जानते हैं कि यह सेंट्रल हॉल ब्रिटेन से भारत में सत्ता हस्तांतरण का गवाह रहा है। मैं नए भवन से संसद के दोनों सदनों के कामकाज को लेकर बहुत खुश और उत्साहित हूं, जो नए और उभरते भारत का प्रतीक है, जो 2047 तक प्रधानमंत्री की परिकल्पना के अनुसार एक विकसित राष्ट्र का मार्ग प्रशस्त करेगा।
अधीर रंजन चौधरी ने कहा आजादी के बाद केंद्रीय कक्ष में 389 दिग्गजों ने 2 वर्ष 11 माह तक संविधान की रूपरेखा तैयार करने के लिए विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की। मेनका गांधी ने कहा-बतौर सांसद मैंने अपने प्रयास से बदलाव लाने की कोशिश की है, चाहे फिर वो पर्यावरण मंत्री के तौर पर हो या फिर बीजेपी सांसद के तौर पर:
मेघवाल आज ही पेश करेंगे महिला आरक्षण बिलमहिला आरक्षण बिल आज लोकसभा में कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल पेश करेंगे। बिल को सदन में पारित कराने के लिए कल 20 सितंबर को चर्चा होगी।
सेंट्रल हॉल में जमा हुए सभी सांसदलोकसभा और राज्यसभा के सभी सदस्य आज पुराने संसद भवन के सेंट्रल हॉल में जमा हुए हैं। चेयर पर लोकसभा स्पीकर ओम बिरला, उपराष्ट्रपति और राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, लोकसभा के नेता प्रह्लाद जोशी, लोकसभा में विपक्ष के नेता अधीर रंजन चौधरी, राज्यसभा में सदन के नेता पीयूष गोयल, राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खरगे मौजू रहे।
लोकसभा सचिवालय ने नए संसद भवन को भारत के संसद भवन के रूप में नामित करते हुए गजट अधिसूचना जारी कनई संसद में प्रवेश के पहले दिन आज सांसदों का ग्रुप फोटो सेशन हुआ। इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, लोकसभा स्पीकर ओम बिरला, उपराष्ट्रपति और राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ भी मौजूद थे। यह फोटो शूट पुराने भवन में हुआ। कांग्रेस नेता राहुल गांधी पीछे की कतार में कमर पर हाथ रखे दिखाई दिए। देखिए ग्रुप फोटो के समय कैसा था नजारा।
The Nation is celebrating the 76th Republic Day today. President Droupadi Murmu led the Nation…
Full Dress Rehearsal for Republic Day Parade to Take Place Tomorrow
India secured a commanding 7-wicket victory over England in the opening T20 international of the…
The Board of Control for Cricket in India (BCCI) has revealed the 15-member squad for…
Here’s the complete list of this year’s Golden Globe winners