Shoaib Malik-Sana Javed Marriage: शोएब मलिक ने पाकिस्तानी एक्ट्रेस सना जावेद से कर लिया निकाह
Shoaib Malik-Sana Javed Marriage: पाकिस्तानी क्रिकेट खिलाड़ी शोएब मलिक ने एक्ट्रेस सना जावेद से निकाह कर लिया है. भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा से उनके तलाक की लंबे समय से अटकलें लग रही थीं.
शोएब और सानिया का पांच साल का एक बेटा भी है, जो सानिया के साथ रहता है. इस बीच शोएब मलिक ने शनिवार, 20 जनवरी को सोशल मीडिया पर अपने विवाह समारोह की तस्वीरें शेयर की हैं.
शोएब मलिक ने सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म एक्स, पर अपने विवाह समारोह की तस्वीरें पोस्ट करते हुए लिखा, ‘अलहम्दुलिल्लाह… और हमने आपको जोड़ियों में बनाया है.’
– Alhamdullilah ♥️
“And We created you in pairs” وَخَلَقْنَاكُمْ أَزْوَاجًا pic.twitter.com/nPzKYYvTcV
— Shoaib Malik 🇵🇰 (@realshoaibmalik) January 20, 2024