Instagram: ने मिटाया मांग का सिंदूर, रील्स बनाते-बनाते विधवा हो गई महिला!

Instagram Impact: पति-पत्नी के बीच लड़ाइयां होती ही रहती है. इस नोकझोंक की वजह से रिश्ते में मिठास बनी रहती है. कपल्स के बीच लड़ाइयां होने के बाद जब सुलह होती है तो प्यार पहले से ज्यादा बढ़ जाता है. लेकिन कई बार ये लड़ाइयां ऐसा रुप ले लेती है कि फिर इसका अंजाम अकल्पनीय हो जाता है.

राजस्थान के अलवर में पारिवारिक कलह की वजह से एक शख्स ने अपनी जान दे दी. अपने पीछे शख्स अपनी रोती-बिलखती बीवी को छोड़ गया.

रैणी थाना क्षेत्र के नांगल बास गांव में रहने वाला सिद्धार्थ पेशे से सरकारी कर्मचारी था. बताया जा रहा है कि उसकी पत्नी माया को रील्स बनाने का शौक था. पत्नी के इस शौक से सिद्धार्थ काफी परेशान था. उसने कई बार अपनी पत्नी से रील्स ना बनाने को कहा. लेकिन आए दिन उसकी पत्नी सोशल मीडिया पार वीडियो डालती रहती थी. इस कारण से दोनों के बीच हर दिन लड़ाइयां होती थी. आखिरकार इन सब से तंग आकर सिद्धार्थ ने जान दे दी.

पत्नी के थे लाखों फॉलोवर्स
सोशल मीडिया साइट इंस्टाग्राम पर माया के 56 K फॉलोवर्स हैं. वो आए दिन वीडियोज शेयर करती थी. इस बात को लेकर माया का अपने पति और ससुराल वालों से झगड़ा होता रहता था. बताया जा रहा है कि माया के पोस्ट पर लोग कई तरह के अपर्तिजनक कमेंट्स करते थे. इस बात से उसके ससुराल वालों को आपत्ति थी. सिद्धार्थ ने भी रील्स बनाने से माया को मना किया था लेकिन उसने किसी की ना सुनी.

लाइव आकर किया था खुलासा
जानकारी के मुताबिक़, आत्महत्या करने से दो दिन पहले सिद्धार्थ भी लाइव आया था. इसमें उसने अपनी पत्नी को अपनी मौत का कारण बताया था. उसने पत्नी के लिए मैसेज छोड़ा कि उसके लिए उसका परिवार सबसे ऊपर है. पुलिस के मुताबिक़, सिद्धार्थ चिकित्सा विभाग के एलडीसी पद पर कार्यरत था. सबसे पहले सिद्धार्थ के भाई ने अपनी भाभी के रील्स देखे थे. इसके बाद से ही घर में लड़ाइयां चल रही थी.

Leave comment

Your email address will not be published. Required fields are marked with *.