Top Best Korean Thriller Movies: ये कोरियन हॉरर फिल्में जिसको देख उड़ जाएंगी आपकी रातों की नींद
Top Best Korean Thriller Movies: आजकल फिल्में देखने का शौक किसको नहीं है जब लोग खाली होते हैं तो वह अपने खाली टाइम पर सीरीज या फिर फिल्में देखते हैं. अब ऐसे में भारत में कोरियन ड्रामा को काफी पसंद किया जाता है.
आज हम आपको कुछ ऐसी कोरियन ड्रामा के बारे में बताएंगे जो कि काफी डरावनी है और इसको आप अकेले में नहीं देख सकते हैं-
ट्रेन टू बुसान
ट्रेन टू बुसान यह एक साऊथ कोरियाई एक्शन थ्रिलर फिल्म है जो कि साल 2016 में रिलीज़ हुई. फिल्म एक Businessman की कहानी पर आधारित है जो अपनी बेटी के साथ बुसान जाने वाली हाई-स्पीड ट्रेन प बैठा है. लेकिन जब एक ज़ोंबी वायरस पूरे देश में फैलता है तो वहां के लोगों को अपनी जान बचाने के लिए काफी संघर्ष करना पड़ता है.
द विच पार्ट 2
साऊथ कोरियाई हॉरर फिल्म द विच पार्ट 2 है जिसकी कहानी एक गोद ली हुई लड़की के ईर्द-गिर्द घूमती है. ये लड़की जिसके पास अजीब शक्तियां होती है और एक दिन वह अस्पताल से भाग जाती है. इस फिल्म को आप वीकेंड में परिवार के साथ देख सकते हैं. यह आपको अमेजन प्राइम में मिल जाएगी.
द साइलेंट सी
द साइलेंट सी जो कि साऊथ कोरियाई वेब सीरीज़ है, जो ऐसे अंतरिक्ष यात्रियों की कहानी को बताता है जो कि रहस्यमयी सैंपल लेने के लिए मरने वाले ग्रह पर चले जाते है. यह सीरीज आपको नेटफ्लिक्स पर मिल जाएगी जो कि साल 2021 में आई थी. यह फिल्म आप अपने परिवार के साथ देखें आपका वीकेंड अच्छा जाएगा.