एशिया कपः कब होगा टीम इंडिया का ऐलान, नेपाल-पाकिस्तान की ब्रिगेड घोषित

एशिया कप सिर पर आ गया है लेकिन अभी तक भारतीय टीम का ऐलान नहीं हुआ है। लेकिन पाकिस्तान, नेपाल और बांग्लादेश ने टीमों का ऐलान कर दिया है। भारतीय फैंस बेसब्री से टीम के ऐलान का इंतजार कर रहे है। एशिया कप में भारत और पाकिस्तान का मुकाबला 2 सितंबर को खेला जाएगा। इस बीच मैच से एक ब्रॉडकास्टर ने एक पोस्टर जारी कर दिया है। 

इस पोस्टर में जहां एक तरफ भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली को बेहद आक्रामक दिखाया गया है। वहीं पाकिस्तान की तरफ से कप्तान बाबर आजम और शाहीन अफरीदी को दिखाया गया है। 

एशिया कप इस बार हाईब्रिड मॉडल में कराया जा रहा है। जिसके तहत चार मुकाबले पाकिस्तान में और 9 मैच श्रीलंका में होंगे। पाकिस्तान अपना पहला मैच 30 अगस्त को नेपाल के खिलाफ खेलेगा। पाकिस्तान टीम में फखर जमान की भी वापसी हो गई है।

भारतीय फेंस की नजरें बीसीसीआई पर हैं। फैंस को उम्मीद है केएल राहुल टीम का हिस्सा होगें लेकिन श्रेयस अय्यर पर संशय बना हुआ है क्योंकि वे पूरी तरह फिट नहीं हुए है। वहीं जसप्रीत बुमराह वापसी कर चुके है वो आयरलैंड दौर पर हैं। इसलिए बुमराह की टीम में वापसी संभव नहीं है। 

Leave comment

Your email address will not be published. Required fields are marked with *.