Asia Cup 2023: पाकिस्तान का बोरिया बिस्तर बंधा, श्रीलंका ने आखिरी बॉल पर किया टूर्नामेंट से बाहर
Asia Cup 2023: एशिया कप शुरू होने से पहले दुनिया की नंबर-1 वनडे टीम रही पाकिस्तान रोमांचक मुकाबले को गंवाते हुए टूर्नामेंट से बाहर हो गई।
इस जीत के साथ डिफेंडिंग चैंपियन श्रीलंका फाइनल के लिए भी क्वालीफाई कर गया, जहां 17 सितंबर को उसका सामना रिकॉर्ड सात बार की चैंपियन भारतीय टीम से होगा। खिताबी मुकाबला भी कोलंबो के इसी आर. प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जाएगा।
बारिश के चलते दो घंटे देरी से शुरू हुआ यह मैच 50 की जगह 42-42 ओवर का खेला गया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए चोटिल खिलाड़ियों से जूझ रही पाकिस्तान ने 252/7 का स्कोर खड़ा किया।
श्रीलंका को आखिरी ओवर में आठ तो आखिरी बॉल पर दो रन बनाने थे और उसके सात विकेट भी गिर चुके थे, लेकिन चरिथ असलंका (नाबाद 49 रन) ने खुद पर दबाव नहीं आने दिया और दो रन लेते हुए अपनी टीम को 11वीं बार एशिया कप के फाइनल में एंट्री दिलवा दी।