Asia Team Championships: भारतीय पुरुष और महिला टीम क्वार्टर फाइनल में पहुंची
Asia Team Championships: मलेशिया की शाह आलम में बैडमिंटन एशिया टीम चैम्पियनशिप – बीएटीसी में आज पुरूष वर्ग के ग्रुप-ए में भारत ने हॉगकांग चाइना को 4-1 से पराजित कर दिया।

भारत के लिए शुरूआत अच्छी नहीं रही और पुरूष सिंगल्स के मुकाबले में एच.एस. प्रणॉय को एनजी कालॉन्ग एन्गस ने 18-21, 14-21 से पराजित किया। लेकिन पुरूष डबल्स में सात्विक साईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी ने लूई चुन वेई और येंग शिंग चोई को 21-16, 21-11 से हराकर भारत को बराबरी पर ला दिया।

इसके बाद पुरूष सिंगल्स के दूसरे मैच में लक्ष्य सेन ने चान यिन चाक को 21-14, 21-09 से हराकर भारत को 2-1 की बढ़त दिला दी। पुरूष डबल्स के दूसरे मैच में एम.आर. अर्जुन और ध्रुव कपिला ने चोव हिन लॉन्ग और हुंग केई चुन को 21-12, 21-07 से मात देकर भारत को निर्णायक बढ़त दिला दी।

औपचारिकता वाले तीसरे पुरूष सिंगल्स मैच में किदांबी श्रीकांत ने जेसन गुनावान को 21-14, 21-18 से हराया। इस जीत के बाद भारत तीन टीमों के ग्रुप में दो अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है। कल उसका मुकाबला चीन से होगा।

इससे पहले, महिला वर्ग में भारतीय टीम ने चीन की मजबूत टीम को 3-2 से शिकस्त दी।  पीवी सिंधू ने चोट के चार महीने बाद वापसी करते हुए जीत हासिल की।

ग्रुप डब्ल्यू में सिंधू ने अपने से बेहतर रैंकिंग वाली हेन युई को 40 मिनट में 21-17 21-15 से हराकर भारत को 1-0 की बढ़त दिलाई। तनीषा क्रास्टो और अश्विनी पोनप्पा की जोड़ी को इसके बाद ल्यु शेंग शु और टेन निंग की जोड़ी के खिलाफ 19-21 16-21 से शिकस्त झेलनी पड़ी। अस्मिता चालिहा भी दुनिया की नौवें नंबर की खिलाड़ी वैंग झी यी के खिलाफ 13-21 15-21 से हार गई।

फिर त्रीशा जॉली और गायत्री गोपीचंद ने ली यी जिंग और लुओ शू मिन की जोड़ी को 10-21 21-18 21-17 से हराकर भारत को बराबरी दिलाई। निर्णायक मुकाबले में अनमोल खरब ने वू लियो यू को 22-20 14-21 21-18 से हराकर भारत की जीत तय कर दी। इस जीत से भारत की टीम नॉकआउट में पहुँच गई है।

Leave comment

Your email address will not be published. Required fields are marked with *.