ENG Vs IND: भारत को इंग्लैंड ने दिया मुश्किल लक्ष्य
ENG Vs IND: भारत और इंग्लैंड के बीच हैदराबाद में खेला जा रहा 5 मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला रोमांचक मोड़ पर पहुंच गया है. पहली पारी में पिछड़ने के बाद इंग्लैंड की टीम ने जोरदार वापसी की है.
ओली पोप के शानदार 196 रन की बदौलत मेहमान टीम ने भारत के सामने जीत के लिए 231 रन का लक्ष्य रखा है. अभी इस मैच में आज के दिन के खेल का दो सेशन और पांचवें दिन का पूरा खेल बाकी है.
भारतीय टीम के खिलाफ इंग्लैंड की टीम ने हैदराबाद टेस्ट में गजब का वापसी की है. मैच के पहले दिन टॉस जीतकर कप्तान बेन स्टोक्स ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया था. भारत के अनुभवी गेंदबाज आर अश्विन, रवींद्र जडेजा और जसप्रीत बुमराह की धारदार गेंदबाजी के आगे पूरी टीम महज 246 रन पर ही सिमट गई. पहली पारी में भारतीय टीम के तीन बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल और रवींद्र जडेजा ने फिफ्टी जमाई और स्कोर 436 रन तक पहुंचा दिया. टीम इंडिया के पास पहली पारी के आधार पर 190 रन की बढ़त थी.
ओली पोप ने अकेले बदल दिया मैच
दूसरी पारी में इंग्लैंड की टीम भारत के 190 रन की बढ़त को खत्म करने उतरी और जल्दी जल्दी 5 विकेट गंवा दिए. शुरुआती झटकों से टीम को ओली पोप ने उबारा और एक छोर को संभालकर रखते हुए 196 रन की लाजवाब पारी खेल डाली. 21 चौके से सजी इस पारी की बदौलत इंग्लैंड दूसरी पारी में 420 रन तक पहुंच पाया और भारत के सामने 231 रन का लक्ष्य रखा.
Lunch on Day 4 in Hyderabad 🍱
England are all out for 420 and #TeamIndia need 2⃣3⃣1⃣ to win 🙌
Stay tuned for the second session ⏳
Scorecard ▶️ https://t.co/HGTxXf8b1E#TeamIndia | #INDvENG | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/E8axUcu3lj
— BCCI (@BCCI) January 28, 2024