ICC ODI Rankings: शुभमन गिल की टॉप-3 में एंट्री, ईशान किशन ने हासिल की करियर की बेस्ट रैंकिंग
ICC ODI Rankings: इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने बुधवार को वनडे खिलाड़ियों की ताजा रैंकिंग जारी की है। भारत के स्टार ओपनर शुभमन गिल और विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन ने अपने करियर की बेस्ट रैंकिंग हासिल कर ली है।
गिल एक स्थान के फायदे के साथ अब तीसरे पायदान पर पहुंच गए हैं। उनके 750 रेटिंग अंक हैं। गिल ने एशिया कप 2023 में नेपाल के खिलाफ शानदार अर्धशतकीय पारी खेली थी। उन्होंने 62 गेंदों में 8 चौकों और 1 छक्के की मदद से नाबाद 67 रन बनाए। हालांकि, गिल का पाकिस्तान के विरुद्ध बल्ला नहीं चला था और वह 10 रन ही बना सके।
वहीं, ईशान वनडे रैंकिंग में 12 पायदान चढ़कर 24वें नंबर पर पहुंच गए हैं। उनके 624 अंक हैं। ईशान ने पाकिस्तान के सामने दमदार बैटिंग की थी। उन्होंने पांचवें नंबर पर उतरने के बाद मुश्किल हालात में 81 गेंदों में 82 रन बनाए। उन्होंने अपनी पारी में 9 चौके और 2 छक्के ठोके थे। ईशान की नेपाल के खिलाफ बल्लेबाजी नहीं आई क्योंकि भारत ने 10 विकेट से विजयी परचम फहराया। बता दें कि पाकिस्तान के धाकड़ बल्लेलाबाज बाबर आजम (882 रेटिंग) टॉप पर काबिज हैं। बाबर ने नेपाल के विरुद्ध 151 रन की ऐतिहासिक पारी खेली थी। दक्षिण अफ्रीका के रासी वैन डेर डुसेन (77 अंक) दूसरे और पाकिस्तान के इमाम-उल-हक (732 अंक) चौथे स्थान पर हैं। विराट कोहली (695) दसवें नंबर पर हैं। टॉप-10 में सिर्फ दो भारतीय हैं। कप्तान रोहित शर्मा (690 अंक) 11वें स्थान पर हैं।