ICC T20 Cricket World Cup: रोमांचक मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 6 रन से हराया
अमरीका के न्यूयॉर्क में ICC T20 Cricket World Cup के एक रोमांचक मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को छह रन से हरा दिया।
पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत की पूरी टीम 19 ओवर में 119 रनों पर आउट हो गई। ऋषभ पंत ने 42 रन की पारी खेली। पाकिस्तान की ओर से हारिस रऊफ और नसीम शाह ने तीन-तीन तथा मोहम्मद आमिर ने दो विकेट लिए।
120 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान की टीम 20 ओवर में केवल 113 रन ही बना पाई। जसप्रीत बुमराह ने केवल 14 रन देकर तीन विकेट लिए।
हार्दिक पांड्या ने दो और अक्षर पटेल तथा अर्शदीप सिंह ने एक-एक विकेट लिए। बुमराह को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।