इंदौर के अहिल्याबाई होल्कर स्टेडियम में खेले गए दूसरे वन डे मैच में केएल राहुल के नेतृत्व वाली भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया 99 रनों से करारी मात दी। इसी के साथ भारत ने तीन मैचों की श्रंखला में 2-0 से अजय बढ़त बना ली है। अब तीसरा मैच महज़ औपचारिकता बची है। फिर भारतीय टीम कंगारूओं को क्लीन स्वीप करने के इरादे से मैदान तीसरे मैच में उतरेगी, वहीं मेहमान कंगारू अपनी इज़्ज़त बचाने के लिए इस श्रंखलाएँ का आख़िरी मैच जीतने के लिए ऐड़ी चोटी का ज़ोर लगाएँगे।
Ind vs Aus इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने 5 विकेट खोकर 399 रन का बड़ा टारगेट सेट किया था। हालांकि बारिश के चलते खेल काफी देर रुका और ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 33 ओवर में 317 रन बनाने थे, लेकिन ऑस्ट्रेलियाई टीम मात्र 217 रन पर सिमट गई।
इस मैच में गेंदबाजों के लिए पिच से ज्यादा मदद नहीं थी। लेकिन इसके बावजूद टीम इंडिया के बॉलर्स ने ऑस्ट्रेलिया जैसी मजबूत बल्लेबाजी वाली टीम को 217 रन पर ऑलआउट कर दिया। मैच के दूसरे ही ओवर में प्रसिद्ध कृष्णा ने मैथ्यू शॉर्ट (9) और इससे अगली ही गेंद पर कप्तान स्टीव स्मिथ को बिना खाता खोले वापस भेज दिया। इसके बाद रविचंद्रन अश्विन ने मार्नस लाबुशेन (27), डेविड वॉर्नर (53) और जोस इंग्लिश (6) को आउट कर ऑस्ट्रेलिया को बैकफुट पर ला दिया। टीम इंडिया के लिए रवींद्र जडेजा ने भी अश्विन की तरह 3 विकेट हासिल किए। इसके अलावा 1 विकेट मोहम्मद शमी को मिला।
इससे पहले शुभमन गिल (104) और श्रेयस अय्यर (105) की शतकीय पारियों के दम पर टीम इंडिया को कमाल की शुरुआत इस मैच में मिली। इसके बाद केएल राहुल ने 52 और ईशान किशन ने 31 रन बनाए। लेकिन आखिर में सिर्फ 37 गेंदों पर नाबाद 72 रनों की पारी खेलकर सूर्या ने टीम के टोटल को 399 तक पहुंचा दिया। ये ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे में टीम इंडिया का सबसे बड़ा स्कोर है। वहीं कुल मिलाकर अगर देखा जाए तो ये ओवरऑल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथा सबसे बड़ा स्कोर है।
Cricket: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी क्रिकेट प्रतियोगिता में आज दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में भारत का मुकाबला…
दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी की करारी हार के…
भारतीय जनता पार्टी ने आम आदमी पार्टी को हराकर 27 साल बाद दिल्ली में सत्ता…
The Nation is celebrating the 76th Republic Day today. President Droupadi Murmu led the Nation…
Full Dress Rehearsal for Republic Day Parade to Take Place Tomorrow