IND vs SA 1st Day: दक्षिण अफ्रीका के नाम रहा पहला दिन, 208/8 पर पहुंची टीम इंडिया
IND vs SA 1st Day: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 26 दिसंबर यानी आज से 2 मैचों की टेस्ट सीरीज़ का आगाज़ हुआ. पहले मुकाबले के पहले ही दिन मेज़बान दक्षिण अफ्रीका टीम इंडिया पर पूरी तरह से हावी दिखाई दी.
दिन खत्म होने तक भारतीय टीम 59 ओवर में 8 विकेट पर 208 रनों के स्कोर पर पहुंची. दिन के आखिर में बारिश ने खलल डाली और मुकाबला रुकने के बाद दोबारा शुरू नहीं हो सका. भारत के लिए केएल राहुल 70 और मोहम्मद सिराज बिना खाता खोले नाबाद लौटे. अफ्रीकी तेज़ गेंदबाज़ कगीसो रबाडा ने सबसे ज़्यादा 5 विकेट चटकाए.
सेंचुरियन में दक्षिण अफ्रीका गेंदबाज़ों ने भारतीय बल्लेबाज़ों को पूरी तरह से बांधकर रखा. भारतीय टीम ने लगातार विकेट गंवाए. मेन इन ब्लू के लिए सबसे बड़ी साझेदारी विराट कोहली और श्रेयस अय्यर ने चौथे विकेट के लिए की. कोहली और अय्यर ने चौथे विकेट के लिए 68 रन (95 गेंद) जोड़े. वहीं केएल राहुल के अलावा कोई भी भारतीय बल्लेबाज़ 50 रनों का आंकड़ा नहीं छू पाया.
मेज़बान दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर गेंदबाज़ी करने का फैसला किया, जिसे टीम के गेंदबाज़ों ने बिल्कुल सही ठहराया. पहले बैटिंग करने उतरी भारतीय टीम को 5वें ही ओवर में पहला झटका कप्तान रोहित शर्मा के रूप में लग गया, जो 1 चौके की मदद से 05 रन बनाकर कगीसो रबाडा का शिकार बने.
फिर कुछ देर बाद ही यानी 10वें ओवर में दूसरे ओपनर यशस्वी जयासवाल 4 चौकों की मदद से 17 रन स्कोर कर पवेलियन लौटे. जयासवाल को नांद्रे बर्गर ने अपना शिकार बनाया. टीम इंडिया जल्दी दो विकेट गिर जाने के झटके से अभी उबर नहीं पाई थी कि 12वें ओवर में उन्हें तीसरा झटका शुभमन गिल के रूप में लगा, जो महज़ 02 रन स्कोर कर पवेलियन लौटे.
इसके बाद विराट कोहली और श्रेयस अय्यर ने काफी देर पारी को संभाला और चौथे विकेट के लिए 68 रनों की साझेदारी की, जो 27वें ओवर में श्रेयस अय्यर के विकेट से खत्म हुई. अय्यर ने 3 चौके और 1 छक्के की मदद से 31 रनों की पारी खेली. इसके कुछ देर बाद बाद ही विराट कोहली की भी चलते बने. कोहली को 31वें ओवर में कगीसो रबाडा ने अपना शिकार बनाया. कोहली ने 5 चौकों की मदद से 38 रनों की पारी खेली.
इसके बाद 35वें ओवर नंबर सात पर बैटिंग के लिए उतरे आर अश्विन 2 चौकों की मदद से 08 रन बनाकर पवेलियन लौटे. फिर 46वें ओवर में अच्छी पारी खेल रहे शार्दुल ठाकुर को रबाडा ने 24 रनों के निजी स्कोर पर आउट किया. शार्दुल ने अपनी पारी में 3 चौके लगाए.