IND vs WI 4th T20I
IND vs WI 4th T20I: भारतीय क्रिकेट टीम ने वेस्टइंडीज को 5 मैचों की टी20 सीरीज के चौथे मुकाबले में 9 विकेट से हराकर मुक़ावला 2-2 बराबरी पर ला कर खड़ा दिया है।
हार्दिक पांड्या की कप्तानी में अभी तक टीम इंडिया को टी20 फॉर्मेट में काफी सफलता मिली है। हार्दिक की कप्तानी में टीम इंडिया एक बड़ा रिकॉर्ड बनाने में भी कामयाब रही है।
हार्दिक पांड्या की कप्तानी में टीम इंडिया एक बड़ा रिकॉर्ड बनाने में कामयाब रही है। बता दें कि कप्तान के तौर पर हार्दिक पहले 14 मुकाबलों में 9 जीतने में कामयाब रहे हैं। पहले 14 टी20 मुकाबलों में सबसे ज्यादा जीत के मामले में विराट कोहली की बराबरी कर ली है। वहीं वो महेंद्र सिंह धोनी को पीछे छोड़ने में कामयाब रहे हैं। धोनी की कप्तानी में टीम ने पहले 14 मुकाबलों में से 8 जीते थे।
इस मामले में सबसे आगे हिटमैन रोहित शर्मा हैं। रोहित की कप्तानी में टीम इंडिया ने पहले 14 मुकाबलों में से 12 में जीत दर्ज की थी। लेकिन टी20 वर्ल्ड कप के बाद से रोहित शर्मा ने भारतीय टीम के लिए कोई भी टी20 मुकाबला नहीं खेला है। करीब एक साल से टीम की कमान हार्दिक पांड्या के हाथों में है और उनकी कप्तानी में युवा खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन अबतक किया है।
वेस्टइंडीज के कप्तान रोवमैन पॉवेल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, जो गलत साबित हुआ। टीम इंडिया के लिए गेंदबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया और वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों को खुलकर स्ट्रोक नहीं लगाने दिए। भारतीय टीम के लिए अर्शदीप सिंह ने सबसे ज्यादा 3 विकेट हासिल किए। उन्होंने ही विंडीज के ओपनर्स को पवेलियन भेजा था। कुलदीप यादव के खाते में 2 विकेट गए। इसके अलावा युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल और मुकेश कुमार ने 1-1 विकेट चटकाया था।
Cricket: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी क्रिकेट प्रतियोगिता में आज दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में भारत का मुकाबला…
दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी की करारी हार के…
भारतीय जनता पार्टी ने आम आदमी पार्टी को हराकर 27 साल बाद दिल्ली में सत्ता…
The Nation is celebrating the 76th Republic Day today. President Droupadi Murmu led the Nation…
Full Dress Rehearsal for Republic Day Parade to Take Place Tomorrow