India vs Pakistan: अहमदाबाद में क्रिकेट विश्व कप में भारत और पाकिस्तान के बीच आज दोपहर 2 बजे मुकाबला होगा
India vs Pakistan: आईसीसी विश्वकप क्रिकेट में आज भारत का मुकाबला पाकिस्तान से अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में होगा। यह मैच दिन में 2 बजे शुरू होगा। भारत और पाकिस्तान के अब तक खेले गये दो-दो मैचों में चार-चार अंक हैं।
इससे पहले कल चेन्नई के चेपक स्टेडियम में न्यूजीलैंड ने बंगलादेश को आठ विकेट से पराजित किया। न्यूजीलैंड ने जीत कि निर्धारित 246 रन का पीछा करते हुए खेल समाप्त होने से पहले 7 ओवर और एक गेंद रहते 248 रन बनाकर विजय हासिल की। इससे पहले बंगलादेश ने पहले खेलते हुए निर्धारित 50 ओवर में 9 विकेट पर 245 रन बनाये।
न्यूजीलैंड ने इस प्रतियोगिता में अब तक सभी तीन मुकाबले जीते हैं जबकि बंगलादेश ने तीन में से एक मुकालबले में जीत हासिल की है।
गुजरात में राज्य के पुलिस महानिदेशक विकास सहाय ने भारत-पाकिस्तान विश्व कप क्रिकेट मैच के दौरान और उसके बाद किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए राज्य भर के विभिन्न जिला पुलिस प्रमुखों को सतर्क रहने का निर्देश दिया है।
मैच के दौरान राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड-एनएसजी, त्वरित कार्य बल-आरएएफ और राष्ट्रीय आपदा मोचन बल-एनडीआरएफ सहित गुजरात पुलिस बल के 6000 से अधिक पुलिसकर्मियों को अहमदाबाद शहर के संवेदनशील स्थानों और मोटेरा इलाके के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में तैनात किया जाएगा।