IPL 2024 Auction: राजस्थान रॉयल्स ने लगाई पहली बोली, केकेआर से छीना स्टार बैटर
IPL 2024 Auction: राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल प्लेयर्स ऑक्शन 2024 में पहली बोली लगाई है. राजस्थान रॉयल्स ने रोवमन पॉवेल पर 7.40 करोड़ रुपए का दांव लगाकर अपनी टीम में शामिल किया.
वेस्टइंडीज के पॉवेल को अपनी टीम में शामिल करने के लिए राजस्थान रॉयल्स को कोलकाता नाइटराइडर्स से कड़ी चुनौती का सामना करना पड़ा.
रोवमन पॉवेल का बेस प्राइस 1 करोड़ रुपए था. उन पर पहली बोली कोलकाता नाइटराइडस ने लगाई. इसके बाद राजस्थान रॉयल्सी मैदान पर कूद पड़ी. केकेआर और आरआर पॉवेल पर बोली बढ़ाती रहीं. अंतत: राजस्थान रॉयल्स ने 7.40 करोड़ रुपए की बोली लगाकर रोवमन पॉवेल को अपनी टीम का हिस्सा बना लिया.
रोवमन पॉवेल वेस्टइंडीज के टी20 टीम के कप्तान हैं. 30 साल के पॉवेल वेस्टइंडीज के लिए 51 वनडे और 66 टी20 मैच खेल चुके हैं. पॉवेल मिडिलऑर्डर में बैटिंग करते हैं और अपना दिन होने परकिसी भी बॉलिंग लाइनअप की बखिया उधेड़ देते हैं. पॉवेल आईपीएल में इससे पहले दिल्ली कैपिटल्स से खेल चुके हैं.
अगर रोवमन पॉवेल 19 दिसंबर के आईपीएल ऑक्शन में बिकने वाले पहले क्रिकेटर रहे तो पैट कमिंस सबसे महंगे खिलाड़ी बने. सनराइजर्स हैदराबाज ने ऑस्ट्रेलिया के पैट कमिंस पर 20 करोड़ 50 लाख रुपए की बोली लगाकर उन्हें अपनी टीम में शामिल किया. यह पहला मौका है जब आईपीएल में किसी खिलाड़ी को 20 करोड़ रुपए से ज्यादा का कॉन्ट्रैक्ट मिला है.