Prithvi Shaw (पृथ्वी शॉ) ने शतक लगाकर बनाया बड़ा रिकॉर्ड
Prithvi Shaw (पृथ्वी शॉ): के लिए पिछला कुछ समय ठीक नहीं रहा है. टीम इंडिया के लिए तो सालों से नहीं खेले, वहीं चोट के चलते कहीं और भी नहीं खेल पा रहे थे. इस बीच विवादों से भी खूब नाता रहा इस खिलाड़ी का.
लेकिन अब रणजी ट्रॉफी में शॉ ने बेहतरीन वापसी की है. दाएं हाथ के इस युवा ओपनिंग बल्लेबाज ने रणजी ट्रॉफी में छत्तीसगढ़ के खिलाफ शानदार सेंचुरी जड़ी. इस मैच में शॉ ने चौकों-छक्कों की ऐसी बरसात की कि वो शतक पहले सेशन में ही पूरा कर गए. शॉ ने इसी के साथ एक बड़ा रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है.
शॉ का कमाल
मुंबई के लिए खेल रहे पृथ्वी शॉ ने लगभग 100 के स्ट्राइक रेट से अपना 13वां फर्स्ट क्लास शतक पूरा किया. पहले दिन लंच से पहले ही शॉ ने अपनी सेंचुरी पूरी कर ली. इस पारी में उन्होंने 185 गेंद पर 159 रन बनाए. उनकी इस धमाकेदार पारी में 18 चौके 3 छक्के शामिल थे. शॉ अब रणजी ट्रॉफी के किसी मैच में पहले सेशन में 2 बार शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं. इससे पहले उन्होंने असम के खिलाफ 2023 में भी ऐसा ही किया था. लंबे समय से खेल से दूर रहने वाले शॉ की एक बार क्रिकेट में तगड़ी वापसी हुई है.
काउंटी के दौरान लगी थी चोट
शॉ को काउंटी क्रिकेट पिछले साल अगस्त में नॉर्थम्प्टनशर के लिए खेलते हुए घुटने में चोट लगी थी और तभी से वो नेशनल क्रिकेट एकेडमी में रिकवरी कर रहे थे. शॉ ने रणजी ट्रॉफी में मुंबई के पिछले मैच में वापसी की थी. तब वो बंगाल के खिलाफ 35 रन की पारी खेलकर आउट हो गए थे.
चोटिल होने से पहले शॉ ने काउंटी क्रिकेट में वनडे कप में एक ही मैच में 244 रन ठोक दिए थे. उन्होंने डरहम के खिलाफ नाबाद 125 रन की पारी भी खेली. शॉ को आईपीएल 2024 के लिए दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने रिटेन किया था और अच्छी खबर ये है कि वो आईपीएल में खेलने के लिए एकदम फिट हैं.