रिंकू सिंह खाता भी नहीं खोल पाए, इंग्लैंड की टीम के खिलाफ बुरी तरह से नाकाम
नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम के नए स्टार रिंकू सिंह पर इन दिनों हर एक मैच में नजर रहती है. इंग्लैंड के खिलाफ खेली जा रही 5 मैचों की टेस्ट सीरीज से पहले इंडिया ए टीम का मुकाबला खेला जा रहा है.
इंग्लैंड लॉयन्स के खिलाफ टीम इंडिया के खिलाड़ी अपना दम दिखाने दूसरे Unofficial Test में उतरे हैं. यहां रिंकू सिंह के बल्ले से एक अच्छी पारी की उम्मीद थी लेकिन वह नाकाम हो गए.
इंग्लैंड लॉयन्स के खिलाफ इंडिया ए की टीम दूसरे Unofficial Test में खेलने उतरी है. पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में इंग्लिश टीम महज 152 रन के स्कोर पर सिमट गई. आकाश दीप ने पहली पारी में भारत के लिए 4 विकेट चटकाए जबकि यश दयाल ने 2 बल्लेबाजों को आउट किया.
इंडिया ए के लिए कप्तान अभिमन्यू ईश्वरन और देवदत्त पडीक्कल ने शानदार शुरुआत करते हुए 162 रन की साझेदारी कर टीम को बढत दिलाई. अभिमन्यू फिफ्टी बनाकर आउट हुए जबकि पडिक्कल ने सेंचुरी ठोकी. एक और शतक सरफराज खान के बल्ले से देखने को मिला लेकिन रिंकू सिंह रन बनाने में नाकाम रहे.
रिंकू सिंह नहीं खोल पाए खाता
इंडिया ए टीम में शामिल किए गए रिंकू सिंह से इंग्लैंड लॉयन्स के खिलाफ एक अच्छी पारी का इंतजार किया जा रहा था. टी20 और फिर वनडे में धमाका करने वाले इस बैटर की Unofficial Test टेस्ट में बल्लेबाजी नहीं चली. महज 4 बॉल खेलने के बाद वह बिना कोई रन बनाए वापस लौटे.