बाबर आजम के पूरे करियर में नहीं हुआ, Yashasvi Jaiswal (यशस्वी जायसवाल) कर दिया वो कमाल
भारतीय क्रिकेट टीम के युवा ओपनर यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) की चर्चा इस वक्त हर तरफ हो रही है. टीम इंडिया का यह सितारा अपनी चमक हर तरफ बिखेर रहा है. टी20 में धमाकेदार सेंचरी ठोकने के बाद टेस्ट क्रिकेट में यशस्वी जायसवाल ने दोहरा शतक जमा डाला.
महज 22 साल की उम्र में इस युवा ने वो कमाल जिसके लिए पाकिस्तान के पूर्व कप्तान बाबर आजम आज भी तरस रहे हैं.
भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मकाबला विशाखापत्तनम में खेला जा रहा है. मैच के पहले दिन टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी थी. टॉप ऑर्डर के लड़खड़ाने के बाद भी यशस्वी जायसवाल की डबल सेंचुरी के दम पर भारत ने पहली पारी में 396 रन का स्कोर खड़ा किया. इस युवा बैटर ने एक ऐसी पारी खेल डाली जिसे हमेशा ही याद रखा जाएगा.
यशस्वी जायसवाल का कमाल
भारत के 22 साल के युवा ओपनर यशस्वी जायसवाल ने इंग्लैंड के खिलाफ विशाखापत्तनम टेस्ट में करियर का पहला दोहरा शतक जमाया. 171 रन की बेमिसाल पारी खेलकर अपने टेस्ट डेब्यू को इस खिलाड़ी ने यादगार बनाया था. अब महज छठे टेस्ट में ही डबल सेंचुरी ठोक डाली. भारत की तरफ से सबसे कम पारियों में यह कमाल करने वाले यशस्वी 5वें बैटर हैं.
बाबर आजम अब तक तरस रहे
यशस्वी जायसवाल ने जो काम महज 6 टेस्ट मैच खेलकर 10वीं पारी में कर दिया वो पाकिस्तान के सुपर स्टार बल्लेबाज बाबर आजम 50 से ज्यादा टेस्ट मैच खेलकर भी नहीं कर पाए हैं. इस पाक खिलाड़ी ने अब तक 52 टेस्ट मैच में 94 पारी में बल्लेबाजी की है और उनकी सबसे बड़ी पारी 196 रन की रही है