Virat Kohli: विराट कोहली ने फिर तोड़ा सचिन तेंदुलकर का एक और रिकार्ड

Virat Kohli: दिग्गज भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली श्रीलंका के खिलाफ गुरुवार को वर्ल्ड कप मुकाबले में मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया।

SL के खिलाफ तोड़ा रिकार्ड

विराट कोहली श्रीलंका के खिलाफ गुरुवार को वर्ल्ड कप मुकाबले में मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के कैलेंडर वर्ष में सबसे ज्यादा बार 1000 रन बनाने के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया। तेंदुलकर ने वनडे में कैलेंडर वर्ष में 7 बार 1000 से अधिक रन बनाये है जबकि कोहली ने 8वीं बार यह कारनामा किया।

इस मैच से पहले कोहली के नाम इस साल 966 रन थे। वह 94 गेंद में 88 रन बनाकर आउट हुए। श्रीलंका के खिलाफ मैच में 11 ओवर में महीश तीक्षणा के खिलाफ एक रन लेकर कोहली ने मौजूदा वर्ष में 23 मैचों में 1000 रन के आंकड़े को छुआ।

49वें शतक से चूके कोहली

तेंदुलकर ने साल 1994, 1996, 1997, 1998, 2000, 2003 और 2007 में वनडे क्रिकेट में 1000 रन से अधिक बनाये थे जबकि कोहली ने 2011, 2012, 2013, 2014, 2017, 2018, 2019 और 2023 में इस उपलब्धि को अपने नाम किया।

कोहली हालांकि वनडे में तेंदुलकर के 49 शतक के रिकॉर्ड की बराबरी करने से चूक गये। वह 94 गेंद में 88 रन बनाकर आउट हुए। उनके नाम एकदिवसीय में 288 मैचों में 48 शतक है जबकि तेंदुलकर ने 463 एकदिवसीय मैचों में 49 शतक लगाये हैं।

Also read: ICC Cricket World Cup: क्रिकेट विश्‍वकप में आज न्‍यूजीलैंड का मुकाबला दक्षिण अफ्रीका से होगा

जबरदस्त फॉर्म में हैं विराट

फैंस बेकरार हैं कोहली के 50वें शतक के लिए और वे चाह रहे हैं कि उनका ये शतक 5 नवंबर को उनके जन्मदिन के दिन फॉर्म में चल रही टीम साउथ अफ्रीका के खिलाफ आये। कोहली इस वर्ल्ड कप में फॉर्म में रहे हैं और उन्होंने कई शानदार पारी खेली हैं, तो उनका ये शतक उस दिन आ सकता है।

रन मशीन कोहली ने हालही में न्यूज़ीलैंड जैसी घातक टीम के खिलाफ 95 रनों की शानदार पारी खेली थी, लेकिन वे बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में कैच आउट हो गए थे।

Leave comment

Your email address will not be published. Required fields are marked with *.