भारत समेत 28 देशों ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (Artificial intelligence) पर विश्व का पहला समझौता किया
Artificial intelligence: भारत ने 27 अन्य देशों और यूरोपीय संघ के साथ ब्रिटेन में एक बैठक में विश्व के पहले आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस सुरक्षा समझौता किया है।
इस समझौते में संकल्प लिया गया है कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से संबंधित जोखिमों के आकलन का काम मिलकर किया जाएगा। दो दिवसीय ए.आई. सेफ्टी समिट-2023 कल ब्लैचले पार्क में ब्रिटेन के द्वितीय विश्व युद्ध कोड ब्रेकिंग सेंटर में शुरू हुआ। ब्रिटेन सरकार ने एक विज्ञप्ति में कहा है कि इस समझौते को ब्लैचले घोषणा के नाम से जाना जाएगा।
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने कहा है कि यह घोषणा एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है, जो यह दर्शाती है कि विश्व की महानतम आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस शक्तियां प्रौद्योगिकी के जोखिमों को समझने के पीछे शीघ्रता पर सहमत हैं, जो हमारे बच्चों और उनकी भावी पीढ़ियों के दीर्घकालिक भविष्य को सुनिश्चित करने में सहायक सिद्ध होंगी।
यह भी पढ़ें: हमास से एक बंधक को छुड़ाने के बदले नहीं करेंगे संघर्ष विरामः Benjamin Netanyahu
विश्व के आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर पहले वैश्विक समिट को संबोधित करते हुए केन्द्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने कहा कि भारत आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस को स्पष्टता, सुरक्षा, और विश्वास से देखता है।