Abu Dhabi Hindu Mandir: हिंदू मंदिर उद्धाटन के लिए अबू धाबी पहुंचे Mahant Swami Maharaj
Abu Dhabi Hindu Mandir: अबू धाबी में बीएपीएस हिंदू मंदिर का निर्माण कार्य अंतिम रूप ले रहा है. विश्वभर में इस मंदिर की खूब चर्चा हो रही है. दरअसल, मुस्लिम देश में हिंदू मंदिर का बनना लोगों को बहुत उत्साहित कर रहा है.
बता दें कि अबू धाबी में बन रहे हिंदू मंदिर का उद्धाटन 14 फरवरी को होने जा रहा है. इसकी तैयारी इस समय जोरों-शोरों से चल रही है. वहीं, 42 देशों के राजदूतों ने इस मंदिर का दौर कर किया.
विश्वभर में मंदिर की कलाकारी की खूब चर्चा हो रही है. बता दें कि 14 फरवरी को होने जा रहे उद्धाटन समारोह में पीएम मोदी और बीएपीस (BAPS) स्वामीनारायण संस्था के छठे और वर्तमान आध्यात्मिक गुरु स्वामी महंत महाराज भी शामिल होने जा रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक स्वामी मंहत महाराज मंदिर के उद्धाटन और चीजों का जायजा लेने अबू धाबी पहुंच चुके हैं. जानें कौन हैं महंत स्वामी महाराज, जिनके स्वागत के लिए अबू धाबी में इतना इंतजाम किया गया है.
कौन हैं महंत स्वामी महाराज
बता दें कि महंत स्वामी महाराज बीएपीस (BAPS) स्वामीनारायण संस्था के छठे और वर्तमान आध्यात्मिक गुरु हैं. 20 जुलाई 2012 को वरिष्ठ साधुओं की उपस्थिति में मंहत स्वामी महाराज को बीएपीस (BAPS) स्वामीनारायण संस्था का प्रमुख ईव गुरु घोषित किया और 13 अगस्त 2016 को प्रमुख स्वामी महाराज के असमय प्रस्थान के बाद महंत स्वामीनारायण छठे गुरु बन गए.
बता दें कि मंहत स्वामी महाराज ने बहुत ही कम समय में 500 से भी ज्यादा स्वामीनारायण मंदिर, गुरुकुल और हॉस्पिटल का निर्माण किया है. उनके नेतृत्व में ही BAPS स्वामीनारायण संस्था वर्तमान में अमेरिका के रोबिंसविले में स्वामीनारायण अक्षरधाम और अबू धाबी में भगवन स्वामीनारायण का मंदिर का निर्मण हुआ है. इसलिए अबू धाबी में मंदिर के उद्धाटन के दौरान वे भी इस कार्यक्रम में शामिल होंगे.