America Ban IDF: इजरायल के सैनिकों पर अमेरिका ने लगाया बैन, भड़के बेंजामिन नेतन्याहू

America Ban Idf: इजरायल डिफेंस फोर्स (IDF) की नेत्जाह येहुदा बटालियन पर अमेरिका ने बैन लगा दिया है. खबर मीडिया में आते ही इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू आग बबूला हो गए. उन्होंने अमेरिका के इस फैसले की निंदा की.

नेतन्याहू ने कहा, अमेरिका का यह फैसला बेतुका है, उसे ऐसा नहीं करना चाहिए था. जिस सरकार का मैं नेतृत्व कर रहा हूं, मैं इन कदमों के खिलाफ हर संभव तरीके से कार्रवाई करूंगा.

यह प्रतिबंध वेस्ट बैंक में फिलिस्तीनियों के खिलाफ मानवाधिकार उल्लंघन के आरोप में लगाया गया है. खबर ये भी है कि बाइडेन प्रशासन इस बटालियन को ब्लैकलिस्ट भी करने पर फैसला ले सकता है. अगर ऐसा होता है तो अमेरिकी सैनिकों के साथ नेत्जाह येहुदा के सैनिक ट्रेनिंग नहीं ले पाएंगे. अमेरिकी फंडिंग भी रोक दी जाएगी. अमेरिकी हथियारों पर भी रोक लगा दी जाएगी.

‘हमारे सैनिक आतंकवादी राक्षसों से लड़ रहे, इन्होंने बैन लगा दिया’
बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा, अमेरिका से ऐसी उम्मीद नहीं थी, वो भी ऐसी स्थिति में प्रतिबंध लगाया जा रहा है, जब हमारे सैनिक आतंकवादी राक्षसों से लड़ रहे हैं. प्रतिबंध लगाने का इरादा बेतुका है. वहीं, इजरायली मंत्री इतामर बेन ग्विर और बेजेल स्मोट्रिच ने भी अमेरिका के इस फैसले की कड़ी आलोचना की.

ग्विर ने कहा, हमारे सैनिकों पर प्रतिबंध लगाना खतरे का संकेत है. जब इजरायल अपने अस्तित्व के लिए लड़ रहा है, तब बटालियन पर प्रतिबंध को मंजूरी देने का कदम पूरी तरह से पागलपन है. यह कदम बेहद गंभीर है और नेत्जाह येहुदा के सदस्यों की रक्षा की जानी चाहिए. उन्होंने रक्षा मंत्री योव गैलेंट से भी अमेरिकी आदेश के आगे न झुकने का आह्वान किया. स्मोट्रिच ने एक्स पर यह बयान दिया.

ईरान इजरायल युद्ध के बाद से अमेरिका लगातार इजरायल पर हमला नहीं करने का दबाव बना रहा है. इसके बीच ईरान पर एयरस्ट्राइक की खबर भी सामने आई थी. अब अमेरिका की तरफ से इस कार्रवाई के कई मायने निकाले जा रहे हैं.

Leave comment

Your email address will not be published. Required fields are marked with *.