America-South Korea: अमरीका और दक्षिण कोरिया ने द्विपक्षीय सुरक्षा समझौते में किया संशोधन
America-South Korea: अमरीका और दक्षिण कोरिया ने द्विपक्षीय सुरक्षा समझौते में संशोधन किया है। इसका उद्देश्य उत्तर कोरिया के बढ़ते परमाणु और मिसाइल खतरे को रोकना है।
दक्षिण कोरिया के रक्षा मंत्री शिन वॉन-सिक और अमरीकी रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन ने कल सोल में हुई बातचीत के बाद संशोधित समझौते पर हस्ताक्षर किए।
दक्षिण कोरिया के रक्षा मंत्रालय ने कहा कि इस रणनीति का उद्देश्य उत्तर कोरिया के परमाणु और अन्य हथियारों के खतरे से निपटना है।
समझौते मे किए गए संशोधनों को अब तक सार्वजनिक नहीं किया गया है।